चंद्रशेखर आजाद पूजा समिति करेगी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन


रांची (ब्यूरो) । चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा अपने पूजा पंडाल स्थल पर समिति के सभी पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को आयोजित किया गया एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों के आयोजन से एक कदम आगे बढक़र इस वर्ष पुन: तत्पर और कटिबद्ध मां भवानी के भक्तों के बीच आकर्षक पूजा पंडाल, मनोरम मां भवानी का दरबार एवं सुमधुर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रहा है। नवरात्र की पंचमी तिथि से पूजा पंडाल का अनावरण किया जाना है। पूजा पंडाल का अनावरण शहर के विशिष्ट और गन्यमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया जाएगा। अरविंद अकेला भी आएंगे
साथ ही पूजा पंडाल के अनावरण के दिन पंचमी तिथि को बिहार के सुप्रसिद्ध गायक पवन सिंह के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रसिद्ध भजन गायिका शालिनी और सोना सिंह अपने भजनों की प्रस्तुति दी आने वाले श्रद्धालुओं के बीच करेगी। वहीं नवरात्र के छठे दिन अरविंद अकेला कल्लू के द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी और इनका साथ देने के में अनुपम यादव, शिवानी सिंह, आलोक सिंह, यामिनी सिंह, आस्था सिंह भी भजनों का भक्तिमय प्रस्तुत करेंगी। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा संध्या में बनारस से आए 11 पुरोहितों के द्वारा काशी विश्वनाथ गंगा आरती की तर्ज पर मां भवानी की महाआरती आयोजित की जानी है। वहीं आरती के तत्पश्चात महाकाल उज्जैन के प्रसिद्ध भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति महिलाओं और आए श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा का हर संभव पुख्ता इंतजाम करेगा पूजा पंडाल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।

Posted By: Inextlive