ज्योति संगम रांची में दिखेगा समुद्री जीवन का प्रारूप
रांची (ब्यूरो) । ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति,मारवाड़ी हाई स्कूल,अपर बाज़ार इस साल अपना 65वां वर्ष बड़े ही भव्य तरीक़े से मनाने जा रही है। समिति सन् 1959 से लगातार पूजा का आयोजन करते आ रही है। इस वर्ष समिति द्वारा भक्तों को समुद्री जीवन का अवलोकन कराया जायेगा। इस थीम को पंडाल का स्वरूप देने में बंगाल के कारीगर एक माह से जुटे हैं। रांचीवासियों को पंडाल में कई समुद्री जीव-जंतु देखने को मिलेंगे। पंडाल के मुख्य द्वार पर 18 फीट की जलपरी का प्रारूप आकर्षण का केंद्र होगी। इस वर्ष पंडाल की लंबाई 100 फीट, चौड़ाई 80 फीट और ऊँचाई 40 फीट रहेगी। पंडाल के निर्माण में मुख्य रूप से नेट, हाई डेंसिटी फोम,लोहा,मछली पकडऩे की जाली, बेंत आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रतिमा 17 फीट ऊंची
इस वर्ष मां की भव्य प्रतिमा 17 फीट ऊंची और 24 फीट चौड़ी होगी जो की ध्यान की मुद्रा में विराजमान रहेंगी जिसका निर्माण मूर्तिकार रामपाल द्वारा दो महीनों से किया जा रहा है। पूरे पंडाल परिसर एवं पंडाल के मुख्य मार्ग शहिद चौक से गांधी चौक तक आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। पंडाल का उद्घाटन सष्ठी के दिन किया जाएगा। दशमी के दिन महाभंडारे का भी आयोजन किया जायेगा.मां की विसर्जन शोभायात्रा 13 अक्टूबर को निकाली जायेगी। उपरोक्त जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने दी। इस वर्ष के पूजा का कुल बजट 18 लाख है।इतना खर्च हुआपंडाल- 11 लाख, मूर्ति- 1.80 लाख, लाइट एंड साउंड- 1.50 लाख, पूजा एवं अन्य खर्च- 1.50 लाख और महाभंडरा- 1.75 लाख रुपए।ये हैं समिति के पदाधिकारीपूजा कमिटी में मुख्य संरक्षक विधायक सीपी सिंह, संरक्षक प्रमोद लोहिया,श्याम नारायण दयाल, शिव कुमार गुप्ता, अध्यक्ष -चंद्रभान खत्री, कार्यकारी अध्यक्ष- अंकित गुप्ता, संयोजक -दीपक कुमार पंकज, अजय बथवाल, हेमंत पोद्दार,अशोक गुप्ता,उपाध्यक्ष-अमित व्यास,रवींद्र सैनी, कोषाध्यक्ष-अविनाश कुमार, महासचिव- राजकुमार गुप्ता, सचिव- प्रखर लोहिया, सह-कोषाध्यक्ष-राजेश मक्कड़, मंत्री-मनोज बक्सरिया, सह-मंत्री-गौतम वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य-अमर मोदी,वेद प्रकाश सिंह,रंजीत जयसवाल,प्रमोद जयसवाल,महाबीर शर्मा,आशीष,संदीप, सिखिल,विक्रांत,आदर्श,विशाल,विनय,आशीष, मनीष,सोनू,मुकेश आदि शामिल हैं।