तीन लाख भरो जुर्माना, हर दिन घायलों से मिलने जाओ हॉस्पिटल
आई शॉकिंग
नगड़ी में पंचायत का एक और तुगलकी फरमान नौ बारातियों की मौत के मामले में दूल्हे के परिवार पर गिरी गाज RANCHI (7 May) : पतरातू घाटी में ख्फ् अप्रैल को बारातियों से भरी बस के एक्सीडेंट कर जाने के बाद दूल्हे के घर वालों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांके के नगड़ी में रविवार को पंचायत बैठी, जिसमें दूल्हे के परिवार पर तीन लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया। पंचायत ने कहा कि इस राशि से दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज कराया जाएगा। गौरतलब है कि एक्सीडेंट में नौ युवाओं की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दूल्हे के परिवार पर गांव के लोगों का शिकंजा कसता चला जा रहा है। चार दिनों पहले ही मिली थी 'गांव निकाला' की सजाबीते फ् मई को गांव में एक पंचायत बैठी थी, जिसमें दूल्हे के परिवार को 'गांव निकाला' का आदेश दिया गया था। डर के मारे परिवार गांव छोड़ चुका था। रविवार को फिर बैठक बुलाई गई, जिसमें दूल्हे के माता-पिता को बुलाया गया। उनसे कहा गया कि तीन लाख रुपए जुर्माना भरें, ताकि दुर्घटना में घायल 70 लोगों का इलाज कराया जा सके। इतना ही नहीं, परिजनों से यह भी कहा गया कि वे हर दिन घायलों को देखने के लिए हॉस्पिटल जाएंगे। ऐसा नहीं करने पर उन्हें सजा के लिए तैयार रहना होगा। पंचायत ने यह भी फैसला किया है कि गांव के हर घर से सौ-सौ रुपए बतौर चंदा इकट्ठा किया जाएगा। इस पैसे को भी घायलों के इलाज में खर्च किया जाएगा।
परिवार पर लगाए तरह-तरह के आरोप पंचायत में दूल्हे के परिवार पर तरह-तरह के आरोप मढ़े गए। कहा गया कि शादी से पहले इस परिवार ने मुर्गे की बलि नहीं दी थी। इसके अलावा सरना स्थल में पूजा अर्चना भी नहीं की गई थी, जिसके कारण यह हादसा हो गया। शराब पी कर बस चला रहा था ड्राइवरइस हादसे की मुख्य वजह ड्राइवर का शराब पीकर तेज रफ्तार में बस चलाना था। इस बात से ग्रामीणों को कोई लेना-देना नहीं है। वे इस हादसे के लिए पूरी तरह से दूल्हे के परिवार को ही जिम्मेवार मान रहे हैं। इस तुगलकी फरमान के बाद दूल्हे के परिजन इतने भयभीत हैं कि वे गांव छोड़ चुके हैं। जिस लड़के की शादी थी, वह भी डर के मारे सामने नहीं आ रहा है। वैसे, गांव के कुछ लोग यह भी मानते हैं कि तीन लाख रुपए का इंतजाम इस परिवार के लिए संभव नहीं है। इसके बावजूद पंचायत के आदेश के खिलाफ कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है।