डीएवी बरियातु स्कूल रांची में पेंटिंग एवं क्विज
रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम के अन्तर्गत पेंटिंग एवं क्विज का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर आधारित ड्राइंग बनाकर अन्तरिक्ष कार्यक्रमों की सफलता और अन्तरिक्ष संबंधी कल्पनाओं को उकेरा। बीते दिन संस्कृत सप्ताह के अंतिम दिन संस्कृत नाटिका में प्रकृति में मौजूद प्रत्येक प्राणी की विशिष्टता बताई गई.कौवा काला हुआ तो क्या हुआ वह सत्यनिष्ठ है तभी तो कहते हैं कि झूठ बोले कौवा काटे। राजहंस क्षीर से नीर को अलग कर सकता है तभी तो वह मां सरस्वती का वाहन है। एक अन्य कार्यक्रमों में नर्सरी सेक्शन के विद्यार्थियों द्वारा जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। 7 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट
केजरीवाल प्रबंधन संस्थान में फाइनल ईयर (बैच 2023 - 25) के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट प्रारम्भ हो गया है। बैंगलोर की कंपनी टेक्नूक टेक्नोलॉजिज ने छात्रों का इंटरव्यू लिया और 7 छात्रों का 9 लाख रुपए सालाना पैकेज पर चुनाव किया। इनमें अंचल कर्ण, सिद्धार्थ पवार, रवि कांत बराइक, सदान खान, समीर अली, श्रीकांत कुमार और सुजीत पटेल शामिल हैं। संस्थान के डायरेक्टर प्रोफ (डॉ) अजित कुमार सिंह ने छात्रों को बधाई दी और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्थान के जिन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है उनमें अंचल कर्ण, सिद्धार्थ पवार, रवि कांत बराइक, सदान खान, समीर अली, श्रीकांत कुमार और सुजीत पटेल