रांची में गाजे बाजे के साथ पहाड़ी बाबा तिलकोत्सव
रांची (ब्यूरो) । आर्यपुरी शिव मंच मंदिर हिमालय परिवार की ओर से गाजे बाजे के साथ पहाड़ी बाबा का भव्य तिलक उत्सव शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हिमालय परिवार के सदस्य अपने माथे पर रंग- वीरंगी टोकरियों में तिलक सामग्री अपने माथे पर रख कर पहाड़ी बाबा की जय, भोलेनाथ की जय, पार्वती-शिव की जयकारों के साथ पहाड़ी मंदिर पहुचे, जहां पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के मुख्य संयोजक जितेंद्र सिंह, संरक्षक राकेश सिन्हा, अध्यक्ष राजेश साहू, बादल सिंह, गगन कुमार, उर्मिला चौधरी, राज कुमार तलेजा, मिहुल प्रसाद, दीपक नंदा, राम सिंह की ओर से हिमालय परिवार के सभी शराति पक्ष का स्वागत पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया।माला पहना कर स्वागत
इसके बाद आर्यपुरी शिव मंदिर के पुजारी नंदकिशोर पाठक, रितेश पाठक, संदीप कुमार जैन का स्वागत पहाड़ी मंदिर के पुजारी संत कबीर दास एवं पिंटू पांडेय, मणिकांत पांडेय के द्वारा अंगवस्त्र देकर और माला पहना कर स्वागत किया गया। उसके बाद विधि विधान से तिलक उत्सव की रस्म पूरी की गई, छप्पनभोग के साथ आरती किया गया एवं पहाड़ी बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया, इस मौके पर प्रात: पहाड़ी बाबा की नित्य पूजा अर्चना आरती के बाद बाबा को महाभण्डारे के प्रसाद का भोग लगाया गया, सुबह 9 बजे से बाबा का भंडारा शुरू हुआ जो देर रात तक चला, भंडारे में मुख्य रूप से प्रेम साहू, अशोक बजाज, दिलीप अग्रवाल, सुमित बजाज, बबलू जायसवाल, स्वपना चटर्जी, शुभाशीष चटर्जी, राजीव वर्मा, आयुष, मोती सिंह, गोपाल यादव, गुड्डू, संध्या देवी, नेहा शिवर्मका, मनोरमा, नीलम,रेणु समेत अन्य मौजूद थे।