डीएवी पब्लिक स्कूल रांची में ओरिएंटेशन प्रोग्राम
रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में सत्र 2024 - 2025 में बाल वाटिका वन और बाल वाटिका टू में नामांकित विद्यार्थियों के लिए उनके अभिभावकों संग एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें डीएवी संस्थाओं के उद्देश्य और बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों की सजगता और सहभागिता के प्रकार और महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का आरम्भ हवन से हुआ। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन के बाद प्राचार्य डॉ। तापस घोष ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के पालन और उनकी शैक्षणिक प्रगति में माता-पिता के आचार और विचार के समस्त अंशों का सम्पूर्ण प्रभाव उनके शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करता है। बच्चों को स्टोरी सुनाएं
उन्होंने कहा कि माता-पिता के व्यवहार और कर्म में पारदर्शिता, नैतिकता और अनुशासन उनके बच्चों के व्यक्तित्व का तदनुसार निर्माण करता है। मूवमेंट कांउसलर पूजा बियानी ने डांस एक्टिविटी माध्यम से बताया कि बच्चे किस तरह अपने माता-पिता का अनुसरण करते हैं। उन्होंने अपील की कि बच्चों को कहानियां सुनाएं न कि उनसे पीछा छुड़ाने को मोबाइल के प्रलोभन जाल में फंस जाने दे। माता-पिता बच्चों को स्वायत्तता प्रदान करें न कि अपनी उम्मीदों का बोझ उनपर डालें। शिक्षिका श्रीमती रश्मि दुबे ने सलाह दी कि बच्चों की हर बातें शांतचित होकर सुनें और तर्क करने के बजाय प्यार अथवा उचित उदाहरण द्वारा सही बातों को बतायें।