आरयू के फैशन डिजाइन विभाग में शैक्षणिक यात्रा का आयोजन
रांची (ब्यूरो) । रांची विश्वविद्यालय, रांची के फैशन डिजाइन एंड मैनेजमेंट विभाग ने हजारीबाग के संस्कृतिक संग्रहालय और आर्ट गैलरी एवं सोहराई आर्ट विलेज में एक शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा के दौरान छात्रों ने पद्मश्री से सम्मानित बुल्लू इमाम से मुलाकात की और सोहराय आर्ट के बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सोहराई आर्ट के जी आई टैग मिलने के यात्रा के बारे में भी जाना। वहां के संरक्षक मिस्टर गुस्ताब इमाम और अलका इमाम ने छात्राओं को एक दिवसीय सोहराई आर्ट प्रशिक्षण भी प्रदान किया। फैशन डिजाइन विभाग इस शैक्षणिक यात्रा और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए फैशन डिजाइन विभाग की फैशन फैकल्टी आस्था किरण एवं विनय सिंह मुंडा ने पहल की और विभागाध्यक्ष डॉ। शिप्रा कुमारी द्वारा इसे प्रोत्साहित किया गया। इस प्रशिक्षण में अनुपम, वंदना, ऋतु सुमन, पिंकी, प्राची, पूजा, सुनीता, प्रिया, राखी , कोमल, उपस्थित रहे।