रांची में लगा ऑप्यूलेंट दिवाली व ब्राइडल बाज़ार
रांची (ब्यूरो) । होटल रैडिसन ब्लू, रांची में दो दिवसीय ऑप्यूलेंट दिवाली और ब्राइडल बाज़ार का भव्य उद्घाटन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम की शोभा विशेष अतिथि एक्ट्रेस युक्ति कपूर ने बढ़ाई, जो लोकप्रिय टीवी शो मैडम सर में करिश्मा सिंह की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी द्वारा किया गया, जिन्होंने इस अद्भुत फैशन प्रदर्शनी की सराहना की। यहां देशभर के मशहूर डिज़ाइनर्स के शानदार संग्रह पेश किए गयें हैं। जहां आप करवा चौथ धनतेरस दिवाली और वेडिंग जोरदार खरीददारी कर सकते हैं।चार चांद लगा दिएसमारोह की शुरुआत अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल, सिंदवार टोला, रांची के बच्चों द्वारा लायंस क्लब रांची समर्पण के सहयोग से प्रस्तुत स्वागत नृत्य से हुई, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मौके पर युवा समाजसेवी सह भोजपुरी गायक, आशुतोष द्विवेदी, यूनिवर्सल इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट की फर्स्ट रनरअप रिद्धिमा मित्तल उपस्थित रहीं।
प्रदर्शनी के आकर्षण
प्रदर्शनी में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, बेंगलुरु, कश्मीर और रांची के प्रसिद्ध डिज़ाइनरों का नवीनतम संग्रह उपलब्ध है, हर शैली के लिए खास डिज़ाइन किए गए परिधान मौजूद हैं। साथ ही हर घंटे लक्की ड्रा में चांदी के सिक्के पुरस्कार के रूप में दिए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदर्शनी में डिज़ाइनर कलेक्शन- आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। साथ ही डिज़ाइनर एथनिक वेयर, जिसमें सूट, कुर्तियां, साडिय़ां, लहंगे और ब्राइडल वेयर शामिल हैं।प्रदर्शनी में विशेष विंटर कलेक्शन भी प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसमें लक्जऱी कोट, जैकेट, स्वेटर और कार्डिगन शामिल हैं। रासायनिक मुक्त उत्पादयहां इंब्लिश स्कीन स्टॉल घरेलू स्किनकेयर ब्रांड है जो रासायनिक मुक्त उत्पादों से बनाया गया है। पौष्टिक साबुनों और कोमल जैविक क्लींजर से लेकर कुमकुमादी तेल जैसे शानदार फेशियल ऑयल तक, हर उत्पाद शुद्ध और प्राकृतिक स्किनकेयर देने के लिए सावधानी से तैयार किया गया है। वहीं डिजायनर एवं सिल्क की साडय़िों का अद्भुत कलेक्शन उपलब्ध है।