कहीं झूलते तार तो कहीं जमीन से सटे ट्रांसफॉर्मर दे रहे हादसों को आमंत्रण. बिजली के खंभों के खुले बॉक्स से भी हो सकता है हादसा. हफ्ते भर पहले ही करंट लगने से एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत.


रांची(ब्यूरो)। सिटी की सड़कों पर लगे बिजली के तार और खंभे हत्यारे बन रहे हंै। इन बिजली के पोल और तार से बचकर चलने में ही समझदारी है। अपनी रक्षा खुद ही करनी होगी, क्योंकि बिजली विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है। जी हां, सिटी की सड़क पर चलने से पहले सेफ्टी भी जरूर चेक कर लें, क्योंकि किस जगह वायर से करंट निकल आए कहना मुश्किल है। कुछ दिनों पहले ही नगडी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत इसी कटे-छटे तार की वजह से हो गई। इसके बाद भी बिजली विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। यह कहना गलत न होगा कि सड़क पर लगे बिजली के पोल और इससे गुजरने वाले वायर मौत को दावत दे रहे हैं। कई जगह बिजली के पोल पर लगे ट्रांसफॉर्मर जमीन से इतने सटे हैं कि किसी भी व्यक्ति तक यह आसानी से पहुंच जाए। वहीं, इन खंभों में बने छोटे-छोटे बॉक्स खतरनाक हैं। इन बॉक्स में भी करंट का फ्लो है, लेकिन लापरवाही की हद ऐसी है कि बॉक्स को यूं ही खुला छोड़ दिया गया है। विभाग बना लापरवाह
सिटी की करीब सभी सड़कों पर ऐसा ही नजारा है। बिजली का खंभा चाहे बीच सड़क पर हो या फिर सड़क किनारे। सभी जगह बिजली के वायर आधे से ज्यादा जमीन पर लटके हैं, कुछ स्थानों पर तो टूट कर जमीन पर गिरे हुए हैं। इसके अलावा ट्रांसफॉर्मर भी काफी कम ऊंचाई पर लगा दिया गया है। बिजली के नंगे तार कभी भी किसी को चपेट में ले सकते हैं। कई बार ऐसी घटना देखने को मिल चुकी है, जिसमें नंगे तार की वजह से व्यक्ति की जान तक चली गई है। रांची के अलग-अलग इलाकों में बिजली पोल, नंगे तार और ट्रांसफॉर्मर की वजह से हादसे होते रहे हैं। लेकिन विभाग इन सभी घटनाओं से सीख लेने के बजाय लापरवाह बना हुआ है। खुद की रक्षा खुद करें


सड़क पर चलते समय खुद ही अपना ख्याल रखना होगा। बिजली के पोल और तारों से संभलते हुए अपने आप को खुद ही बचाना होगा। विभाग के भरोसे रहना बेवकूफी होगी। बिजली विभाग की लापरवाही राजधानी रांची में सभी जगह देखने को मिल जाएगी। कहीं बिजली के नंगे तार हवा में झूल रहे हैं तो कहीं बिजली का पोल जानलेवा बना हुआ है। इलेक्ट्रिक पोल से लेकर ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की शिकायत बार-बार आ रही है। रातू रोड, अपर बाजार, मेन रोड समेत अन्य इलाकों में लगे बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। लेकिन इन सबमें सुधार करने की जगह विभाग गहरी नींद में सो रहा है। बिजली बोर्ड की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है। हरमू रोडहरमू रोड वीआईपी रोड है। इस रास्ते से होकर मंत्री, विधायक से लेकर आला अफसरों का कारवां गुजरता है। लेकिन रातू रोड चौक से लेकर हरमू रोड सहजानंद चौक अरगोड़ा तक डिवाइडर पर बिजली के पोल लगे हैं। ज्यादातर बिजली के पोल में इलेक्ट्रिक बॉक्स खुले हुए हैं। इनसे तार भी बाहर निकले हुए हैं। वहीं सड़क किनारे झूलते बिजली के तार हादसों का निमंत्रण देते हैं। करमटोली करमटोली चौक के समीप ट्रांसफॉर्मर जमीन से बिल्कुल सटाकर लगा दिया गया है। इससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। इंसानों के अलावा इस ट्रांसफॉर्मर की वजह से जानवर भी अपनी जान गंवा सकते हैं। इस सड़क पर बिजली के वायर को तो कुछ हद तक व्यवस्थित कर लिया गया है, लेकिन ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभों में लगे बॉक्स पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अपर बाजार

अपर बाजार की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। अपर बाजार में लगे इलेक्ट्रिक पोल और तार की हालत काफी ज्यादा खराब और जर्जर हो चुका है। बिजली के खंभों पर कई बार स्पार्क होने और आग लगने की भी समस्या आ चुकी है। लेकिन फिर भी इसमें सुधार नहीं किया जा रहा। अपर बाजार का इलाका काफी कंजस्टेड है। यहां बिजली के पोल लोगों के घरों सें भी सटे है, जो काफी चिंताजनक है।

Posted By: Inextlive