साइबर धोखाधड़ी पर बरतें सावधानी


रांची (ब्यूरो) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रोग्राम वन मल्टीपल, वन एक्टिविटी के तत्वावधान में केयर फॉर हर के अंतर्गत, एनएसएस इकाई, यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग ने लायंस क्लब ऑफ रांची, रांची के सहयोग से बालिकाओं के कल्याण और विकास के लिए एक खुला चर्चा मंच आयोजित किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर, मुख्य अतिथि एवं दो प्रतिभाशाली बेटियों के पिता, विभागाध्यक्ष, डॉ विष्णु चरण महतो थे, जिन्होंने विभिन्न तरीकों से बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। धोखाधड़ी के खिलाफ
एनएसएस समन्वयक और सचिव, लायंस क्लब ऑफ रांची, डॉ। पूनम निगम सहाय ने साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ सावधानी बरतने और महिलाओं को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए सफलतापूर्वक मार्गदर्शन करने के लिए विभिन्न तरीकों से निगरानी करने की आवश्यकता पर बात की। कई विद्यार्थियों ने विषय पर अपने विचार रखे। शोध स्कॉलर बिस्वजीत, शशांक, रमन, प्रीति, नुकेश, सुप्रिया, हर्षिता ने भी विभिन्न उपायों और विषय पर जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर बात की। कार्यक्रम धन्यवाद प्रस्ताव और यथासंभव कई तरीकों से उसकी देखभाल करने की सच्ची प्रतिज्ञा के साथ समाप्त हुआ।

Posted By: Inextlive