बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट सीजन 7 में मैन ऑफ़ द मैच बने गीत


रांची (ब्यूरो) । बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित फूड क्राफ्ट बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग 7 का मेगा फाइनल खेला गया। रात 11.30 बजे से कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में खेले गए इस फाइनल मैच से पहले दोनों फाइनलिस्ट टीमों के खिलाडय़िों के एंट्री आईपीएल की तर्ज पर कराई गई। इस फाइनल मुकाबले में ओशिएनिक ब्लास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में चार विकेट खोकर 53 रन बनाए। कशिश ने बनाए 31 रन
ओशिएनिक ब्लास्टर्स के कशिश नागपाल ने 18 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। आयुष काठपाल ने 11 रन बनाए। खालसा सुपर किंग्स के ऋषभ गोस्वामी, हेमंत दुआ और सुमित मुंजाल ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खालसा सुपर किंग्स की टीम गीत अरोड़ा की धारदार गेंदबाजी के कारण 7.5 ओवर में 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गीत अरोड़ा ने 1.5 ओवर में एक मेडन करते हुए मात्र चार रन दिए और तीन विकेट हासिल किए और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बने। खालसा सुपर किंग्स के एकमात्र सफल बल्लेबाज वंश मक्कड़ रहे जिन्होंने 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्के के सहारे 22 रन बनाए। 16 रनों से जीत दर्ज कर ओशिएनिक ब्लास्टर्स की टीम टूर्नामेंट की विजेता बनी।96 रनों का स्कोर कियाइससे पहले रात दस बजे जूनियर लीग सीजन 2 का फाइनल बाबा ब्लास्टर्स और गेम चेंजर्स की टीमों के बीच हुआ। गेम चेंजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें शिवम पपनेजा ने 52 रनों की धुआंधार खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी बाबा ब्लास्टर्स की टीम को 54 रनों पर रोककर गेम चेंजर्स की टीम ने टूर्नामेंट का फाइनल 42 रनों से जीतकर जूनियर लीग सीजन 2 की विजेता बनी। शिवम पपनेजा फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बने।

Posted By: Inextlive