समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रही एनएसएस


रांची (ब्यूरो) । विमेंस कॉलेज की उपप्राचार्या डॉ विनीता सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई रांची विमेंस कॉलेज (प्रोग्राम ऑफिस डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ हर्षिता सिंहा) ने सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर स्व'छ भारत अभियान के तहत युवा भारत में शामिल कार्यकर्ताओं को टोपी, ग्लव्स, नोटबुक,कलम उपहार स्वरूप दिए। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही भारत सरकार के आदेशानुसार स्वभाव स्व'छता संस्कार स्व'छता, स्व'छता ही सेवा अभियान के तहत पौधरोपण तथा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई का आयोजन किया गया। ये हुए पुरस्कृत


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ ब्रजेश कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना, रांची विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुई। एनएसएस के प्रत्येक यूनिट से दो-दो कार्यकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कृत होने वालों में दीक्षा कुमारी, तनिष्क मिश्रा, आकांक्षा, विशाखा कुमारी, रिया कुमारी, स्मृति रानी, सोनम कुमारी, स्वरा शाश्वत रहीं। स्वागत अभिभाषण में उपप्राचार्या डॉ विनीता सिंह ने कहा कि हम राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मना रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब हम अपने देश की सेवा करने के लिए समर्पित इस योजना की स्थापना को याद करते हैं। भाग लेने के लिए प्रेरित

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 1969 में हुई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था। मौके पर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रही है और युवाओं को समाज सेवा में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही है। इस योजना ने युवाओं को अपने समुदाय की सेवा करने के लिए कई अवसर प्रदान किए हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए तैयार किया है। डॉ कुमारी उर्वशी ने कहा कि हमें राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समझना चाहिए और इसके लिए काम करना चाहिए। हमें अपने समुदाय की सेवा करनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मौजूद डॉ गीता सिंह, पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी रांची विमेंस कॉलेज ने कहा कि हमें अपने युवाओं को इस योजना में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए और उन्हें समाज सेवा में भाग लेने के लिए तैयार करना चाहिए.आज, हम राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस मना रहे हैं और इसके उद्देश्यों को याद कर रहे हैं। हमें इस योजना के लिए काम करना चाहिए और अपने देश की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में लगभग 225 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Posted By: Inextlive