मतदान प्रतिशत बनाना सबकी जिम्मेदारी


रांची (ब्यूरो) । रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सघन मतदाता जागरूकता अभियान (फेज 2.0 ) का शुभारंभ मंगलवार को मतदाता जागरूकता शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान से किया गया जिसकी अध्यक्षता आर यू के विज्ञान संकाय के डीन डॉ अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर आर यू के कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण ने कहा कि देश में मतदान प्रतिशत बढाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है.उन्होंने कहा कि पूरे देश में सभी संस्थाएं मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं मेरा एन एस एस के स्वयंसेवकों से अपील है कि वे इस अभियान को अपना बहुमूल्य योगदान दे कर अधिक से अधिक युवाओं को मतदान हेतु जागरूक करें।वोटिंग करना चाहिए
इस अवसर पर आर यू के पूर्व कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदान प्रतिशत बढ़ाना अति आवश्यक है एवं भारतीय संविधान में वर्णित मतदाता के अधिकारों के प्रति जागरूक होकर निश्चित मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर आरयू के कुलानुशासक डॉ मुकुन्द चंद्र मेहता ने कहा कि युवा मतदान करने हेतु आगे आए एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के मजबूती में अपना योगदान दें। इस अवसर पर पीजी भौतिकी के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया। हस्ताक्षर कर किया कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के टीम लीडर रवि कुमार वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दिवाकर आनंद ने किया। आज के मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ आरयू के कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण, पूर्व कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, कुलानुशासक डॉ मुकुन्द चंद्र मेहता, साइंस डीन डॉ अरुण कुमार एवं एचओडी डॉ सुनील कुमार सिंह एवं एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर किया गया। हस्ताक्षर अभियान सभी विश्वविद्यालय विभागों के छात्र छात्राओं के बीच आयोजित किया गया एवं इस अभियान में लगभग 1250 से ज्यादा युवाओं ने हस्ताक्षर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमश: अंकित, रिकेश, ऋषि, कनिष्क, सुरभि, निवेदिता, पीयूष, रोहित, संकल्प, आकांक्षा आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Posted By: Inextlive