एनएसएस में मैं की नहीं बल्कि है तुम की भावना


रांची (ब्यूरो) । प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी के नेतृत्व में 2 से 8 फरवरी तक नगरा टोली बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के तीसरे दिन झारखंड राज्य सह रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार मुख्य अतिथि तथा रांची विश्वविद्यालय के वरीय स्वयंसेवक दिवाकर आनंद तथा रांची विमेंस कॉलेज की वरीय कार्यकर्ता दीक्षा कुमारी अतिथि के तौर पर पधारे। शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता की थीम रही। थीम पर कार्य कर रहे


डॉ ब्रजेश कुमार ने उपस्थित सभी 50 कार्यकर्ताओं को शिविर के सफल संचालन के लिए बधाई दिया तथा संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मैं नहीं तुम की मूल भावना से उत्पन्न हुई है। आप सभी कार्यकर्ता इस शिविर में प्रत्येक दिन के आधारित थीम पर कार्य कर रहे हैं इसमें टीम की भावना का महत्वपूर्ण रोल है। साकारात्मक बने रहे और अपने आसपास के माहौल में जागरूकता फैलाते रहें। संसार में सबसे बड़ा धन होता है स्वास्थ्य जब हम इसे खो देते है, तभी इसका असली मूल्य मालूम पड़ता है। जो इंसान अच्छे स्वास्थ्य का आंनद लेता है, वह सबसे बड़ा अमीर है, भले ही वह यह बात न जानता हो। अच्छे स्वास्थ्य को हम खरीद नहीं सकते पर यह एक अत्यंत मूल्यवान बचत खाता हो सकता है। जिसके पास स्वस्थ शरीर होता है वह कईयों से कई गुना अमीर होता है। यह महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने मार्मिक ढंग से कहा था। स्वास्थ्य ही असली धन है, सोने या चांदी के टुकड़े नहीं। यह शिविर एक मिशन है और हम एक टीम हैं आप सभी स्वयंसेवक इस कार्यक्रम को पूर्ण सहयोग दें और सफल हों।जागरूकता फैलाने में

डॉ ब्रजेश कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई कि वे स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता फैलाने में सहयोगी बनेंगे। स्वास्थ्य पर आधारित पोस्टर निर्माण में बॉबी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, स्मिता कुमारी, रानी कुमारी, स्मिता चंद्रा, अंवेशा दास, रितु गोप, शिवरानी कुमारी,आर्ची वर्मा, अपूर्वा रानी, तनुजा कुमारी, सुष्मिता महतो, रिया कुमारी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित नुक्कड़ नाटक स्मिता चंद्रा, समृद्धि कुमारी, सुप्रिया कुमारी, मानसी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, अन्वेषा दास, रानी कुमारी, निशा कुमारी, अनामिका दत्ता, दीपाली कुमारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वास्थ्य ही धन है नृत्य के आधार पर इसको समझने की कोशिश बॉबी कुमारी, आर्ची वर्मा, अपूर्वा रानी, राजनंदनी कुमारी, सुष्मिता कुमारी, तानिया कुमारी, संगीता कुमारी, स्नेहा कुमारी, विशाखा कुमारी ने किया। एक अन्य नृत्य प्रस्तुति तनिष्क मिश्रा ,गिन्नी यादव, रिया कुमारी की तरफ से रही जिसमें स्वास्थ्य के महत्व को दर्शाया गया। हमारे जीवन में स्वास्थ्य का महत्व विषय पर सुमन कुमारी सुप्रिया बाखला प्रियंका कुमारी विशाखा कुमारी बॉबी कुमारी शिवरानी कुमारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

Posted By: Inextlive