आरयू के एनएसएस ने किया वन महोत्सव का आयोजन
रांची (ब्यूरो) । रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस ईकाई के द्वारा आयोजित वन महोत्सव सप्ताह के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कांके के परिसर में वृहद पैमाने पर पौधरोपण सह जागरूकता रैली का आयोजन आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाईबीएन विश्वविद्यालय के निदेशक रामजी यादव ने कहा कि प्रकृति की सुंदरता पेड़ पौधों से है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है एवं इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा।यूथ दें योगदान
मौके पर रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि वृहद पैमाने पर पौधा लगाकर एवं इसे बचाकर हरित झारखंड बनाने में युवा अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रकृति की हरियाली में ही जीवन की खुशहाली है एवं हमें देश के जागरूक नागरिक के तौर पर पृथ्वी को सजाने एवं हरियाली लाने में सभी को अपने हिस्से का सकारात्मक प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां का नाम कार्यक्रम जनमानस का विषय बने इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा। रैली निकाली गई
एक पेड मां का नाम अभियान विषय पर राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई जो कांके चौक तक गई एवं पुन: महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गई.रैली के दैरान एनएसएस के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के प्रशिक्षु एनएसएस का यह पैगाम- एक पेड मां के नाम, एनएसएस ने ठाना है- प्रकृति को बचाना है, एक पेड - मां के नाम, ग्रीन झारखंड - क्लीन झारखंड आदि नारा लगा रहे थे। बाद में कॉलेज परिसर में जामुन, नीम, पीपल, अमरूद, आंवला, अशोक, अर्जुन, गुलमोहर आदि के 221 पौधा अतिथियों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने लगाया एवं उसे संरक्षण करने का संकल्प लिया। विभाग ने दिए पौधे221 पौधा रांची जिला वन विभाग के डीएफओ श्रीकांत वर्मा के सहयोग से प्राप्त हुआ.कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ ओमप्रकाश, एनएसएस की टीम लीडर्स क्रमश: दिवाकर आनंद,पुरषोत्तम कुमार, संकल्प कुमार, सुरभि कुमारी, अंकित कुमार, प्रिंस तिवारी, रिकेष भारद्वाज, प्रेरणा सिंह, श्रेया श्रीवास्तव, दीपक साहू, अनिता टोप्पो, रुपाली यादव, अतुल कुमार, उज्वल कुमार आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।