लोगों को इस पहल का लाभ उठाने के लिए किया जागरूक


रांची (ब्यूरो) । मुद्रा एक्सचेंज की सुविधा के ठोस प्रयास में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एवं बैंक ऑफ़ इंडिया ने आरबीआई पटना के सहयोग से रांची में विभिन्न जगहों पर नोट और सिक्का विनिमय मेलों का आयोजन किया। एक्सचेंज मेले का उद्घाटन आरबीआई के प्रबंधक अजय कुमार पटेल ने किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि कटे-फटे और गंदे नोटों को बदलने की सुविधा सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध है और जनता को इस तरह की पहल का लाभ उठाने और अपने पुराने या गंदे नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए जागरूक किया, जिससे अर्थव्यवस्था के भीतर स्व'छ मुद्रा के प्रचलन में योगदान हो सके। साथ ही, उन्होंने जनता बताया कि 1 और 2 मूल्यवर्ग के सिक्के वैध मुद्रा हैं और इन सिक्कों को भी स्वीकार करें।घायल कंडक्टर से मिला चालक संघ
बस चालक कल्याण संघ ने विजय रथ के कंडक्टर को इलाज में मदद की। रांची से भागलपुर चलने वाली बस विजय रथ भागलपुर से रांची आने के कर्म में रात्रि में चकाई के नजदीक चंद्र मंडी थाना के अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें कंडक्टर स्वराज कुमार सिंह घायल हो गए थे। उनका इलाज रामगढ़ के अस्पताल में हो रहा है। यूनियन के तरफ से सहयोग राशि दी गई। राणा बजरंगी सिंह ने कहा कि बस मालिक इलाज में सहयोग करेंगे और यूनियन आगे भी सहयोग करेगा। स्वराज कुमार सिंह से संघ के सदस्य विश्वनाथ मिश्रा, रितेश मिश्रा और मोहम्मद महफूज रामगढ़ जा कर मिले और हाल चाल लिया।

Posted By: Inextlive