दिनभर इंतजार, नहीं बुझी प्यास
रांची (ब्यूरो)।राजधानी रांची की बड़ी आबादी एक बार फिर से दिनभर पानी का इंतजार करती रह गई और पानी आया ही नहीं। जी हां, हटिया डैम के लटमा प्लांट वाले क्षेत्रों में सोमवार को दिन भर सप्लाई पानी का इंतजार होता रहा। इस कारण कई लोगों के घरों में खाना बनाने से लेकर नहाने और कपड़ों की धुलाई में भारी परेशानी हुई। दिन भर इंतजार के बाद शाम करीब छह बजे जब पानी की सप्लाई हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।
इन इलाकों में नहीं आया पानी
इस दौरान डोरंडा, हिनू, धुर्वा, सिंह मोड़, तुपुदाना, बिरसा चौक, एयरपोर्ट रोड इलाके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। समय पर पानी नहीं आने के कारण कई लोगों को ऑफिस जाने में देर हो गया तो कुछ लोगों ने पानी की मार्केट से खरीदारी करके काम चलाया।
क्यों ठप रही वाटर सप्लाई
बताया गया कि हटिया डैम के लटमा प्लांट, जहां से शहर को पानी की सप्लाई होती है वहां रात में ही हिनू के पास मेन पाइपलाइन फट गई। गेल कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के क्रम में गलती से पानी की पाइप फट गई। इस कारण पानी की सप्लाई ठप रही। दिनभर पाइप लाइन की मरम्मत के बाद शाम 6 बजे के बाद सप्लाई चालू हुई।
कॉल करने पर नो रिस्पांस
हिनू के रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह 9 बजे तक जब सप्लाई वाटर नहीं आया तो हम लोगों को अहसास हो गया कि कहीं न कहीं कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। फिर भी दोपहर 12 बजे तक पानी के आने का इंतजार करते रहे। इसके बाद जब संबंधित दफ्तर में सप्लाई वाटर नहीं आने की वजहें जानने व कब तक पानी मिलेगा की जानकारी लेने के लिए कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला।
क्या कहते हैं इंजीनियर
हटिया डैम के इंजीनियर ने बताया कि रविवार रात में गेल द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाए जाने के दौरान पानी की पाइप लाइन फट गई। इधर सप्लाई के लिए जब मोटर खोला गया तो हिनू के इंदिरा पैलेस के पास लीकेज होने लगा। यह देखकर मोटर बंद कर दिया गया। इसके बाद लगभग 15 घंटे पाइपलाइन दुरुस्त करने में लग गए। शाम लगभग छह बजे सप्लाई चालू हो पाई।
कंस्ट्रक्शन के वक्त अक्सर परेशानी
इंजीनियर ने कहा कि जब कभी भी कंस्ट्रक्शन के काम चालू होते हैं बिजली का तार या गैस पाइपलाइन बिछाने का काम होता है तो ऐसी परेशानी बढ़ जाती है। हमें सूचना मिलने पर हम तुरंत मोटर बंद कर देते हैं ताकि लीकेज के कारण पानी की बर्बादी ना हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी कॉलोनी में लीकेज के कारण पानी की बर्बादी होती है तो आम लोगों को खुद से इसकी मरम्मत करा लेनी चाहिए। हमारी जिम्मेवारी सिर्फ मेन पाइपलाइन है।
हर दिन सुबह समय पर पानी सप्लाई कर दी जाती है,पर जब निर्धारित समय पर पानी नहीं आया तो घर का सारा काम रुक गया। घर में पीने का पानी नहीं होने के कारण बाहर से पानी खरीदकर लाना पड़ा।
संजू देवी मुझे सुबह ऑफिस निकलना रहता है, पानी नहीं आने के कारण कॉलोनी में हाहाकार मचा हुआ था। ऑफिस के लिए लेट ना हो, इसलिए बाहर में ही नाश्ता कर लिया। मेरे मायने में हमें पानी स्टोर करके इमरजेंसी के लिए रखना चाहिए।
ऋतु राज मेरा बच्चा बहुत छोटा है, और पति बाहर रहते हैं। पानी नहीं आने के कारण मेरे सारे काम रुक गए। काफी दिक्कत हुई, पड़ोस से पानी मंगवा कर खाना पकाना पड़ा।
सुभीद देवी
पानी नहीं आने पर मुझे लगा कि हमारे घर में लीकेज हुआ है, आसपास के लोगों से पता करने पर पता चला सभी के घरों में यही स्थिति है। घर के कामों में इस वजह से काफी दिक्कत हुई।
अनिता सिंह