बिना सेफ्टी किट फॉल्ट रिपेयर करते हैैं मैकेनिक. सीढ़ी का भी नहीं करते हैं इस्तेमाल. चुटिया में हो गई थी लाइनमैन की मौत.


रांची(ब्यूरो)। हादसों के बावजूद इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट सबक नहीं ले रहा है। विभाग के कर्मचारी बिना सुरक्षा किट के हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर काम कर रहे हैं। अक्सर पोल पर बिना सुरक्षा किट के ही काम करते हुए कर्मचारी नजर आते हैं। कांट्रैक्ट पर बहाल बिजली कर्मियों को लाइन जोडऩे के लिए रखा गया है। लेकिन इस काम के लिए कर्मचारियों को सेफ्टी किट नहीं दिया गया है। बिजली कर्मचारी को न तो हेलमेट, न सेफ्टी बेल्ट, ग्लव्स, जूता सीढ़ी आदि भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। दरअसल, वास्को नगर में ट्रांसफॉर्मर पोल पर चढ़कर एक कर्मचारी बिना किसी सेफ्टी किट के ही मेंटेनेंस कर रहा था। जिसे यहां के रहने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर मुद्दा बना दिया है। 30 से 40 फीट ऊंचाई पर काम करने वाला कर्मचारी बिना सेफ्टी बेल्ट के कैसे काम कर सकता है। कई बार हुए गंभीर हादसे
बिजली मेनटेनेंस का काम करते है। लटमा रोड स्थित वास्को नगर में बिना सीढी के ही बिजली कर्मी बिजली मेंटेनेंस का काम कर रहा था। अक्सर हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय अचानक लापरवाही से शटडाउन के बावजूद लाइन चालू कर दी जाती है। इससे अचानक लाइन में करंट आने से कर्मचारी चपेट में आकर हादसे के शिकार हो जाते हैं। ऐसी घटना पहले कई बार हो चुकी है। फिर भी विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा। बिना ट्रेनिंग करवा रहे काम नियमानुसार, बिजली के पोल पर केवल लाइनमैन ही चढ़ सकता है, लेकिन विभाग और कंपनी के ठेकेदार द्वारा संविदा कर्मचारियों को खंभे पर चढ़ाकर कार्य कराया जाता है। कोई बड़ा या छोटा फाल्ट आने पर इन्हीं कर्मचारियों से रिपेयरिंग कराई जाती है। बिना किसी ट्रेनिंग के इन मैकेनिक्स को बिजली पोल पर चढ़ा दिया जाता है। सिर्फ पोल ही नहीं ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में भी बिना किसी सेफ्टी किट के ये कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में बिना किसी सुरक्षा उपायों के कार्य करने पर आए दिन इनके साथ घटनाएं होती रहती हैं। आठ महीने पहले चुटिया इलाके में बिना सेफ्टी किट के लाइन रिपेयर कर रहे कर्मचारी की अचानक करंट आ जाने से मौत हो गई थी। वहीं कई अन्य अपना हाथ तो कोई दूसरा अपना दूसरा अंग गवा चुका है। रूरल एरिया में तो ऐसी घटनाएं ज्यादा होती हैं।पावर कट से पब्लिक परेशान


लटमा रोड के रहने वाले लोगों ने बिजली से संबंधित शिकायत भी सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधित जिम्मेदारों तक पहुंचाने का काम किया है। नीलू कुमारी नामक महिला बिजली के बार-बार कटने से परेशान होकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट की हैं, जिसमे ट्र्रांसफॉर्मर के हमेशा खराब रहने की शिकायत है। बताया गया कि लटमा रोड के वास्को नगर में बीते एक साल से बिजली की गंभीर समस्य बनी हुई है। इलाके का ट्रांसफॉर्मर कभी ठीक नहीं रहता। क्षमता के अनुसार यहां ट्रांसफर्मर नहीं लगा हुआ। जिस कारण लोड बढने से बार-बार ट्रांसफर्मर खराब हो जाता है। भुगतना आम पब्लिक को पड़ता है। ठंड के मौसम में लाइट की बहुत जरूरत रहती है। घर में बुजुर्ग से लेकर सबको रूम हीटर से शरीर गर्म करना पड़ता हैै। लेकिन लाइट नहीं होने के कारण न तो पानी भी गर्म नहीं कर पाते हैं।

Posted By: Inextlive