रांची में राज्यपाल से चैंबर के नवनिर्वाचित सदस्य
रांची (ब्यूरो) । फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी नवनिर्वाचित कार्यसमिति के सदस्यों ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में राज्यपाल ने चैंबर के सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को बधाई दी और राज्य के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आर्थिक विकास, औद्योगिकीकरण और रोजगार सृजन के मुद्दे पर राज्यपाल के साथ चर्चा की।भूमि की उपलब्धता
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मुख्यत: नये उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की आसान उपलब्धता की आवश्यकता, रूग्ण होते उद्योगों के रिवाइवल हेतु केंद्र सरकार के स्तर से आवश्यक हस्तक्षेप कराने, प्रदेश की विधि व्यवस्था में मजबूती के लिए ठोस पहल, एचईसी के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर हस्तक्षेप कराने की पहल करने की मांग की गई। राजधानी रांची समेत प्रदेश के अन्य जिलों में ड्रग्स तस्करों की बढती सक्रियता पर भी प्रतिनिधिमंडल ने चिंता जताई और इसपर गंभीर पहल को जरूरी बताया। दुकानों का अधिग्रहण
मतगणना कार्यों के लिए पुन: राज्य की कृषि मंडी की दुकान/गोदामों का अधिग्रहण करने की कार्रवाई पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने चिंता जताई और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। यह सुझाया गया कि मतगणना का कार्य पंडरा कृषि मंडी की दुकानों के जगह किसी अन्य वैकल्पिक स्थान पर किया जाना अधिक उपयुक्त होगा। महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने राज्य में उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान और उच्च कोटि की चिकित्सकीय सुविधा की उपलब्धता के लिए भी राज्य में पहल करने को जरूरी बताया। राज्यपाल ने चैंबर के सभी सुझावों को राज्यहित में बताते हुए उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड, प्रवीण लोहिया, संजय अखौरी, सुनिल सरावगी, डॉ अभिषेक रामाधीन, अनिल अग्रवाल, साहित्य पवन, नवीन अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, आस्था किरण और पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा शामिल थे।