रांची: श्रीराम सेना चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पूजा समिति, लोअर चुटिया, हाईटेंशन की बैठक 21 फरवरी को प्रेस क्लब में हुई। इसमें पुरानी कमिटी को सर्वसम्मति से भंग करते हुए नई कमिटी का गठन करने पर सहमति बनी। नई कमिटी में शंकर महतो, आनंद केशरी, एसके सिंह, सीए व‌र्द्धन, हरिओम चौधरी, मंटू लाला, अमर केशरी को संरक्षक मनोनीत किया गया। वहीं विकास जायसवाल अध्यक्ष, पंकज साहू, शुभम, संदीप घोष उपाध्यक्ष, समीर सिंह सचिव, आशीष कुमार, संतोष महतो, सुदीप घोष सह सचिव, दीपेश पाठक, निखिल राणा रामनवमी प्रभारी, नीरज सिंह, रवि राय, विष्णु वर्मा, बिट्टू वर्मा, अनूप शर्मा मेला प्रभारी बनाए गए। इसके अलावा कई अन्य को भी जिम्मेवारी सौंपी गई। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी दिव्यानंद के अलावा गेस्ट में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व राजेश गुप्ता मौजूद थे।

कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद

इसके बाद कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए आमजनों की आवाज सरकार तक व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वहीं आमजनों को सहयोग पहुंचाने में श्रीराम सेना के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने भी कदम से कदम मिलाकर कार्य किया है। कोरोना काल में काम करनेवाले वैसे तमाम कोरोना वॉरियर जैसे मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस-प्रशासन को श्रीराम सेना ने तहे दिल से धन्यवाद दिया।

ये लिया गया निर्णय

-पूजा को भव्य रूप से मनाने व मीना बाजार लगाने का निर्णय

-समिति का प्रचार वाहन 3 अप्रैल से पूरे रांची शहर में भ्रमण करेगा

-13 अप्रैल से कलश स्थापना, 23 अप्रैल को मां की शोभायात्रा

-501 महिलाओं को श्रीराम सेना की ओर से चुनरी भेंट स्वरूप दी जाएगी

Posted By: Inextlive