रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक मई से लागू हुई नई पार्किंग व्यवस्था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग के सामेन अतिरिक्त पार्किंग अलॉट किया. 350 वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था. 10 मिनट तक पार्किंग फ्री होगी प्राइवेट व्हीकल्स की. 8 मिनट तक पार्किंग फ्री थी पहले प्राइवेट व्हीकल्स की.


रांची (ब्यूरो)। रांची एयरपोर्ट पर परिजनों या संबंधियों के आने और ले जाने पर आपकी परेशानी खत्म होने वाली है। जी हां, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्री टर्मिनल भवन के पास जाम कम करने के लिए पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग के सामने 350 वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग आवंटित किया है। अब तक जितने भी लोग एयरपोर्ट पर अपनी कार लेकर आते हैं, उनको नए एयरपोर्ट के सामने पार्किंग करनी पड़ती है। इस कारण जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। अब इस नई व्यवस्था के शुरू होने से जाम की स्थिति खत्म हो जाएगी।1 मई से नई व्यवस्था शुरू
इस संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि आने वाले समय में एयरपोर्ट पार्किंग शुल्क के लिए एक निर्धारित स्वचालित व्यवस्था लागू होगी। वहीं, अनधिकृत वाहन पार्किंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से भी समुचित उपाय किए जाएंगे। एक मई से प्रभावी होने वाली आवागमन एवं पार्किंग व्यवस्था में संशोधन किया गया है। एयरपोर्ट के अंदर जिस रास्ते से एंट्री होती है, उसका इस्तेमाल अब बाहर जाने के लिए होगा। वहीं, जिस रास्ते से विमान यात्रियों के वाहन निकलते हैं, उससे अब विमान यात्रियों के वाहन प्रवेश करेंगे। रुकने का बढ़ा समय


एयरपोर्ट में प्रवेश से निकासी तक निजी वाहनों के लिए कुल नि:शुल्क समय 10 मिनट होगा, जो पहले 8 मिनट निर्धारित था। टर्मिनल भवन के सामने पिकअप और ड्रॉप के लिए अधिकतम पांच मिनट का समय निर्धारित किया गया है। यह पांच मिनट भी नि:शुल्क 10 मिनट का ही हिस्सा होगा।पार्किंग शुल्क 10 से 30 मिनट के लिएकोच/बस/ ट्रक (पिकअप व ड्रॉप के लिए) : 170 रुपएऑटो/ एसयूबी/ मिनी बस : 60 रुपएकॉर्मिशयल कार (जो एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा अधिकृत है) : 20 रुपएकॉर्मिशयल कार (जो एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा अधिकृत नहीं है) : 92 रुपएप्रीमियम कार पार्किंग : 75 रुपएनिजी कार/एसयूबी : 30 रुपएटू व्हीलर : 10 रुपए10 रुपए प्रति घंटा अधिक लगेगा

अब फोर व्हीलर वाहन के लिए दो घंटे से अधिक पार्किंग करने पर प्रति घंटा 10 रुपए अधिक लगेगा। वहीं, टू व्हीलर के लिए पांच रुपए प्रति घंटा चार्ज लगेगा। वहीं, सात घंटे से लेकर 24 घंटे तक पार्किंग करने पर 300 प्रतिशत, 30 मिनट से लेकर 120 मिनट स्लैब का निर्धारित शुल्क लगेगा। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के सामने तीन लेन होंगी। लेन एक से निकलने वाले निजी वाहन को 10 मिनट के लिए चार्ज नहीं लगेगा। लेन टू में 10 मिनट से अधिक होने पर 30 रुपए, लेन थ्री में कॉमर्शियल वाहनों की पार्किंग के समय के अनुसार शुल्क लगेगा।अभी होती है मनमानीअभी एयरपोर्ट का पार्किंग शुल्क निश्चित दर से बढ़ाकर लेने की शिकायत पैसेंजर कई बार कर चुके हैं। यहां का निर्धारित पार्किंग शुल्क 30 रुपए है, लेकिन पार्किंग एजेंट 90 से 100 रुपए तक वसूली लेते हैं। इसकी शिकायत भी एयरपोर्ट अथॉरिटी और लोकल थाना से की गई, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। कुछ लोग एजेंट द्वारा मांगी गई मनमाना राशि का भुगतान कर देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसका विरोध करते हैं। अभी हाल ही में पार्किंग को लेकर आम पब्लिक और पार्किंग एजेंट के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद पार्किंग एजेंट द्वारा निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि वापस करनी पड़ी। एयरपोर्ट पर पार्किंग एजेंसी लेने वाली कंपनी लोगों से अवैध वसूली कर रही है। विरोध करने वालों के साथ बदसलूकी भी की जा रही है। पार्किंग के नाम पर उगाही
एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले कुछ पैसेंजर से बात करने पर पता चला कि यहां गलत तरीके से पैसे की वसूली की जा रही है। पार्किंग में बैठे लोगों द्वारा 30 रुपए की जगह 90 रुपए देने को कहा जाता है। नहीं देने पर गाड़ी आगे नहीं ले जाने की धमकी भी दी जाती है। वहीं, इन्कार करने वाले के साथ बदसलूकी भी की जाती है।

Posted By: Inextlive