RANCHI : आरयू और रांची वीमेंस कॉलेज की गल्र्स को रहने के लिए जल्दी ही एक नया हॉस्टल मिलेगा. यह हॉस्टल एयर कंडीशंड और हाइटेक होगा. होटल्स के कांसेप्ट पर इस हॉस्टल को बनाया जाएगा. यहां रहनेवाली गल्र्स को हर तरह की फैसिलिटीज अवेलेबल होगी. रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में इस हॉस्टल को बनाने का प्रपोजल है. गवर्नमेंट से अप्रूवल मिलते ही हॉस्टल के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा. ऑफिशियल्स इसका जायजा ले चुके हैं.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 03 Apr 2013 10:50 PM (IST)
300 बेड का हॉस्टल रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में पहले से ही चार हॉस्टल हैैं, जबकि एक हॉस्टल अधूरा है। इसी हॉस्टल को तोड़कर न्यू हॉस्टल बनाने का प्रपोजल है। गवर्नर के एडवाइजर के विजय कुमार, डीसी विनय चौबे और वीसी डॉ एलएन भगत भी साइट का जायजा ले चुके हैैं.यह हॉस्टल एयर कंडीशंड होगा और इसमें तीन सौ बेड होंगे। यहां कंप्यूटर लैब के साथ वाई-फाई की फैसिलिटी भी स्टूडेंट्स को मिलेगी।
Posted By: Inextlive