यूनियन कोयला उद्योग की प्रगति के लिए प्रयत्नशील


रांची (ब्यूरो) । सीएमपीडीआई में एनसीओईए (सीटू) द्वारा अपना 55वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीओईए (सीटू), सीएमपीडीआई शाखा के अध्यक्ष कॉमरेड समीर विश्वास ने यूनियन झंडा फहराया। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को बधाई दी और कहा कि हमारा यूनियन हमेशा श्रमिकों के उत्थान तथा कोयला उद्योग के प्रगति के लिए प्रयत्नशील रहा है। इस भावना को और प्रगाढ़ करना ही सभी यूनियन सदस्यों का परम कर्तव्य है। मौके पर एनसीओईए (सीटू), सीसीएल के शाखा सचिव कॉमरेड रोहित सिंह, सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची के कॉमरेड राजेश सिन्हा, भूपेन्दर सिंह, दीपांकर कुंवर, नरेन्द्र सिंह, राम प्रसाद मैती, गीता देवी, बरनाली बानिक, साजिदा खातून, जवा रॉय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के विनोद सिंह एवं सुभाशीष बनर्जी सहित बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।प्रभारी ने मंदिर में टेका मत्था
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार खत्म होने से पहले गुरुवार को झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई तमाड़ स्थित प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर पहुंचकर माता के दरबार में माथा टेक कर आशिर्वाद लिया। साथ ही भाजपा की जीत के लिये भी माता से मन्नत मांगी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये दावा किया कि झारखंड में भाजपा 14 सीट जीतने जा रही है। मोदी सरकार के काम और झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार की तुलना कर जनता वोट दे रही है।

Posted By: Inextlive