Maoists taking IT training for better communication
एजूकेटेड है संजीदा खातूनएसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि संजीदा खातून उर्फ खुशबू खातून मूल रूप से लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट के किस्को थाना क्षेत्र के नवाडीह के तिसरी गांव की रहनेवाली है। वह छह महीनों से नक्सली संगठन से जुड़ी हुई थी। संगठन के खर्च पर ही वह रांची में रहकर कंप्यूटर ट्रेनिंग ले रही थी। एसएसपी साकेत कुमार को इंफार्मेशन मिली कि नक्सलियों का जोनल कमांडर अपनी प्रेमिका के साथ बरियातू इलाके में रह रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने कांके थाना प्रभारी संजय कुमार, पुलिस शाह फैसल, विनीत कुमार श्रीवास्तव, जीतेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह, आलोक कुमार सिंह और महिला पुलिस ज्योति किरण लकड़ा की टीम बनाई और छापेमारी अभियान चलाया। संजीदा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जोगेंद्र गंझू से शादी रचानेवाली थी। इसी दौरान वह पकड़ी गई।
12 कांडों का आरोपी है जोगेंद्र
जोगेंद्र गंझू पर बालूमाथ, लातेहार, पांकी, बरवाडीह,गारू समेत कई थानों में आम्र्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।