RANCHI : माओवादी अब आईटी एक्सपर्ट बनने की राह पर हैैं. वे हाईटेक होने की ट्रेनिंग ले रहे हैैं. वे अपने कैडरों को स्टेट के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट में कंप्यूटर ट्रेनिंग दिला रहे हैैं ताकि वे इंटरनेट के माध्यम से संदेश का प्रसारण कर सकें. इसका खुलासा तब हुआ जब रांची पुलिस ने बरियातू थाना एरिया के शांतिनगर में छिपकर रह रहे एक माओवादी जोनल कमांडर जोगेंद्र गंझू उर्फ पवन गंझू को उसकी प्रेमिका संजीदा खातून उर्फ खुशबू खातून उर्फ शैरू कुमारी के साथ अरेस्ट किया. पुलिस ने इनके पास से एक सिक्सर तीन जीवित कारतूस तथा पांच पैकेट कंडोम बरामद किया है.


एजूकेटेड है संजीदा खातूनएसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि संजीदा खातून उर्फ खुशबू खातून मूल रूप से लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट के किस्को थाना क्षेत्र के नवाडीह के तिसरी गांव की रहनेवाली है। वह छह महीनों से नक्सली संगठन से जुड़ी हुई थी। संगठन के खर्च पर ही वह रांची में रहकर कंप्यूटर ट्रेनिंग ले रही थी। एसएसपी साकेत कुमार को इंफार्मेशन मिली कि नक्सलियों का जोनल कमांडर अपनी प्रेमिका के साथ बरियातू इलाके में रह रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने कांके थाना प्रभारी संजय कुमार, पुलिस शाह फैसल, विनीत कुमार श्रीवास्तव, जीतेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह, आलोक कुमार सिंह और महिला पुलिस ज्योति किरण लकड़ा की टीम बनाई और छापेमारी अभियान चलाया। संजीदा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जोगेंद्र गंझू से शादी रचानेवाली थी। इसी दौरान वह पकड़ी गई।

12 कांडों का आरोपी है जोगेंद्र  
जोगेंद्र गंझू पर बालूमाथ, लातेहार, पांकी, बरवाडीह,गारू समेत कई थानों में आम्र्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive