स्टूडेंट्स ने पारंपरिक तरीके से की साल वृक्ष की पूजा


रांची (ब्यूरो) । संतोष कॉलेज आफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, स्नेहकुल पब्लिक हाई स्कूल सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स, संतोष नर्सरी स्कूल एवं संतोष कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति पर्व सरहुल का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक तरीके से साल वृक्ष का पूजा किया एवं सरई फूल को माथे में लगाया। जीवन को प्रोत्साहितझारखंडी परिधान में विद्यार्थियों ने मनमोहक लोक नृत्य, गायन एवं वादन के साथ सरहुल पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति संरक्षण एवं प्राकृतिक जीवन को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया। संस्थान की उपनिदेशका डॉ अदिति ने बताया कि जैव विविधता के संरक्षण एवं जलवायु संकट से बचने के लिए प्रकृति से जुडऩे का संदेश सरहुल पर्व में निहित है। मौके पर महाविद्यालय के सभी व्याख्याता एवं प्रशिक्षण शिक्षक उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive