VOTER DAY 2024 RANCHI: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का मतदाता होना गर्व
रांची(ब्यूरो)। 25 जनवरी को मारवाड़ी कॉलेज रांची में नेशनल वोटर डे मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र में मतदाता होना सबसे बड़े गौरव की बात है। अत: प्रत्येक छात्र-छात्रा जो मतदाता सूची में नामांकन की पात्रता रखते हैं वे यथाशीघ्र अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।ऐसे बनें आप भी वोटर
कॉलेज के प्रोफेसर इनचार्ज डॉक्टर आरआर शर्मा ने कहा कि अभी के समय में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की सुविधा है। यह सुविधा आज के टेक्नोफ्रेंडली युवाओं के लिए बेहतर विकल्प है। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय के लिए काम करनेवाली एजेंसी एएनएम के पीआरओ सन्ना ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के प्रपत्र -6, नाम हटाने के प्रपत्र -7 तथा नाम संशोधन के प्रपत्र -8 से संबंधित जानकारी साझा की। ईसीआई के ऐप एवं पोर्टल के बारे में भी बताया।निर्वाचन आयोग की वर्षगांठ
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ नूपुर ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इसी की याद में हर वर्ष हम आज के दिन को मतदाता दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ बहालेन होरो, डॉ राजकुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ जहांगीर आलम, डॉ बसंती रेणु हेम्ब्रम, डॉ राजन की अहम भूमिका रही। अंत में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने किया। निर्वाचन संबंधी जागरूकता के लिए नोडल अधिकारी प्रो जयप्रकाश रजक ने धन्यवाद दिया।