पर्यावरण की रक्षा के लिए लिया संकल्प


रांची (ब्यूरो) । सोमवार को रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण अभियान के मद्देनजर बरियातू स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल में रिलेशंस के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया$ इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने 51 वृक्ष लगाकर उसकी देख भाल और उसकी सेवा का संकल्प भी लिया$ इस अवसर पर बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया गया$ जिसमें बच्चों को प्रकृति की रक्षा हेतु संकल्प भी दिलाया गया$ ये रहे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से रांची नगर निगम के सहायक अभियंता सौरभ केशरी, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, रांची नगर निगम के सुपरवाइजर राजकुमार, सुधाकर यादव समेत हिल टॉप पब्लिक स्कूल की प्राचार्या संगीता राज, उप प्राचार्या सुनीता श्रीवास्तव, इसराइल, सीमा, परोबी, प्रियंका सिमकी, स्नेहा, गार्गी, सूर्यकांत, साधना, शंकर, मोशमी, सांता समेत अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे$ इस अवसर पर सभी लोगों ने कहा कि प्रकृति की रक्षा हेतु अब हम सभी को आगे आने की जरूरत है$ पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण कर उनकी सेवा और देखभाल कर अपनी प्रकृति को हरा भरा करने में हम सभी को अब आगे आने की जरूरत है$

Posted By: Inextlive