भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा


रांची (ब्यूरो) । सासंद संजय सेठ ने खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा कि अध्यक्षता में नामकुम प्रखंड के कालीनगर में जिला अनाबद्घ निधि से 400 फीट पीसीसी सडक़ का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास से पार्टी के नाराज कार्यकर्ता व स्थानीय नाराज लोग विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया, तभी सांसद ने और 300 फीट का पीसीसी सडक़ शिलान्यास के बाद लोगों ने हंगामा बंद किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आरती कुजूर, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा,रितेश उरांव, प्रमोद सिंह, दुर्गा शंकर झा, गोपाल चौधरी, बरगांवा मुखिया अनिता तिर्की, प्रभाष झा, विकास सिंह, पुष्पा चौधरी, सुबोध सिंह, गोरखनाथ सिंह, राम अवतार केरकेट्टा, सरदार झा, रामाधार सिंह, उमाकांत राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।पीडि़तों का आर्थिक सहयोग
देर रात आग लगने से नामकुम बाजार स्थित हनुमान मंदिर के तीनों दुकानों में भीषण आगजनी में सभी समान जलकर खाक हो गया। बुधवार को सांसद संजय सेठ व मंडल अध्यक्ष अशोक मुण्डा ने सभी दुकानदारों के संचालकों से विधवा पूनम देवी की लॉन्ड्री दुकान, शंकर रजक के फल, पूजा समाग्री व सतेन्द्र यादव का विनय जनरल स्टोर के संचालकों को आर्थिक मदद दी। इसके साथ ही आपदा विभाग कि ओर से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, प्रमोद कुमार सिंह,रितेश उरांव, समीर राय, गोपाल चौधरी, प्रभाष झा, गोरखनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive