स्टूडेंट्स को व्यवहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करना उद्देश्य


रांची (ब्यूरो) । साईं नाथ यूनिवर्सिटी के बहुउद्देश्यीय हॉल में साईं नाथ यूनिवर्सिटी, एवं बजाज फिनसर्व लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया$ एमओयू पर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो (डॉ) एसपी अग्रवाल की उपस्थिति में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ वीरेन्द्र गोस्वामी एवं सहायक कुलसचिव सुबोध कुमार सिन्हा एवं बजाज फिनसर्व लिमिटेड के रिसोर्स पर्सन डॉ रंजना सिन्हा (बैंकिंग) द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये$ कौशल प्रदान करना
मौके पर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो (डॉ) एसपी अग्रवाल ने कहा कि यह एमओयू बैंकिंग, वित्त और बीमा क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है$ सीपीबीएफआई (बैंकिंग, वित्त और बीमा में प्रमाण पत्र कार्यक्रम) बजाज फिनसर्व की एक सीएसआर पहल है। यह 100 घंटे के प्रशिक्षण सत्र के साथ 40 दिवसीय कार्यक्रम है$ यह विभिन्न विषयों जैसे- उन्नत व्यवसाय संचार, (सॉफ्ट स्किल्स), बैंकिंग परिचालन, बीमा प्रबंधन को कवर करता है$ इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की जरूरतों को पूरा करना है जो ऐसे कार्यक्रमों का खर्च वहन नहीं कर सकते। तत्पश्चात् बजाज फिनसर्व लिमिटेड व वैगन्स लर्निंग के रिसोर्स पर्सन डॉ रंजना सिन्हा (बैंकिंग), ने पाठयक्रम और छात्रों के लिए इसके लाभों का संक्षिप्त परिचय दिया$ उन्होंने बताया कि यह प्रमाण पत्र कार्यक्रम कार्पोरेट क्षेत्र में वैगन्स लर्निंग व्यावसायिक कौशल विकसित करने पर ध्यान केंन्द्रि करता है जो आपको सफलता के नए स्तर पर ले जाएगा$ सेल्स, मार्केटिंग, एचआर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, आपरेशन और सर्विसेज के लिए इनोवेटिव कोर्सस विद्यार्थियों को सफल बनाने के प्रयास करते है$

Posted By: Inextlive