रामगढ़ के श्री वैष्णो मंदिर से मां ज्वाला देवी की लाई गई ज्योत


रांची (ब्यूरो) । श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी रातू रोड रांची में शनिवार की शाम 4.30 बजे रामगढ़ के श्री वैष्णो मंदिर से मां ज्वाला देवी की ज्योत लाई गई। मंदिर कमिटी के चंद्रभान तलेजा, रामकृष्ण तलेजा एवं मनोहर लाल जसूजा चार पहिया वाहन से मां ज्वाला देवी की ज्योत लेकर शाम 4.30 बजे रातु रोड स्थित मेट्रो गली चौक पहुंचे जहां पहले से स्वागत में तैयार खड़े सैंकड़ों श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ भजन कीर्तन करते हुए मां की ज्योत की अगुआई करते हुए झंडा चौक के रास्ते संध्या 5 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे,जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत दुर्गा जागरण मंडली के द्वारा संध्या 5.30 बजे से 9.30 बजे तक मां का जागरण किया गया।22 जून को जाएंगे हिमाचल प्रदेश
तत्पश्चात मां की आरती स्तुति एवं अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति रात 11 बजे हुई.मौके पर मंदिर कमिटी द्वारा मां के विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने जानकारी दी कि मां ज्वाला देवी से मां की अखंड ज्योत लेने के लिए 22 जून को मंदिर कमेटी के सदस्य रांची से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर के लिए रवाना होंगे और वहां से मां की अखंड ज्योत लेकर सडक़ मार्ग से होते हुए 30 जून को राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेंगे। इस दिन विशाल शोभा यात्रा द्वारा मां की अखंड ज्योत का स्वागत किया जाएगा एवं 7 जुलाई को मां की अखंड ज्योत श्री राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित की जाएगी। कैंपस सजाया जा रहाइस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है और मां का विशेष दरबार बनाया जा रहा है। साथ ही बताया कि यह कार्यक्रम भावी कार्यक्रम का ट्रायल था ताकि अगले आयोजन की रूप रेखा दुरुस्त रूप से बनाई जा सके। कार्यक्रम में रामचंद्र तलेजा, चन्द्रभान तलेजा,मनोहर लाल जसूजा,नंदकिशोर अरोड़ा,केसर पपनेजा,मनोज किंगर,हरीश अरोड़ा,अरुण जसूजा,किशोरी पपनेजा , गौरीशंकर मादनपोत्रा,ललित किंगर,चंदन सिडाना, हरीश मनुजा,प्रवीण घई,विशाल अरोड़ा, विकास घई,नरेश खत्री,हरीश नागपाल,नरेश अरोड़ा,मुकेश सिडाना,विजय जसूजा,विनीत अरोड़ा,पंकज गक्कड़, समेत अन्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive