श्री श्याम मंदिर रांची में 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद
रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक शनिवार को होने वाला 111 वा श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया एवम उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में प्रवेश मोहन मधु कुमारी एवम परिवार ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी के लोकप्रिय भजन का गायन करके यजमान सिन्हा परिवार ने खाटूनरेश की मनोहर की। भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रद्धा में डूबा हुआ था। भोग लगे प्रसाद को सिन्हा परिवार ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इडली नारियल चटनी का प्रसाद
इसके बाद श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान परिवार के प्रवेश मोहन मधु कुमारी साइवेश सिन्हा आरुष शौर्य ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया। 111 वें श्री श्याम भंडारा का समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से अट गया एवं हरमू रोड में लंबी कतारें लग गई। खाटू नरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था।श्याम भंडारे में इडली नारियल चटनी केसरिया जलेबी आमरस का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 2500 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया।ये हुए शामिलइस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढिय़ा, श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व सांसद अजय मारू, अनिल नारनोली, स्नेह पोद्दार, राजेश चौधरी, पवन शर्मा, मदन बगरिया, अभिषेक सरावगी सहित 50 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया। केशर चंदन तिलक श्रृंगारश्री श्याम मंदिर हरमू रोड में खाटूधाम की परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया को महास्नान कराया गया। इस दिन से बाबा श्यामल रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। रविवार को बाबा श्याम का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया जाएगा।