कार्यक्रम में पल्ली के सदस्यों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम


रांची (ब्यूरो) । ऑर्थोडॉक्स चर्च का डायमंड जुबली समारोह आयोजित किया गया था। सेंट स्टीफन के ऑर्थोडॉक्स चर्च का डायमंड जुबली समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उनके ग्रेस एलेक्सियोस मार यूसेबियस अध्यक्ष थे। झारखंड सरकार के सचिव अबू बकर सिद्दीकी आईएएस इस अवसर के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में पल्ली के सदस्यों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इस समारोह में रांची मार थोमा चर्च, आरसी चर्च और मलयाली समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम रात 9 बजे समाप्त हुआ। अन्य लोगों के अलावा फा शिनू चेरियन विकार, एडवोकेट के जॉय, बीजीपी जॉन कोषाध्यक्ष और लालू जॉर्ज सचिव मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नील जॉर्ज और मिस जिंसी मेरी जॉन ने किया था।खुला रिपब्लिक ऑफ़ साउंड
रविवार को पीपी कंपाउंड सुजाता चौक के नजदीक रिपब्लिक आफ साउंड का उद्घाटन सरदार इंद्रजीत सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर संचालक जका रहमान और नीलोफर ने बताया कि अब घर पर ही मल्टीप्लेक्स का मजा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह ईस्ट इंडिया का वन काइंड ऑफ़ ऑडियो स्टोर है। प्रतिष्ठान में होम थिएटर, बार, रेस्टोरेंट, जिम्नेशियम, ऑडिटोरियम रिकॉर्डिंग, स्टूडियो लाइव स्टेज कॉन्फ्रेंस और पब्लिक ऐड्रेसिंग एकॉस्टिक ट्रीटमेंट साउंड प्रूफिंग फ्लोरिंग रीक्लिनर और लांजर सीट्स पर काम किया जाता है। यहां मल्टी ब्रांड के साउंड सिस्टम उपलब्ध है जहां मिशन ऑडियो डेनन जेबीएल यामाहा बोस, हेको, अलटो, मगनात आदि के साउंड सिस्टम उपलब्ध है।

Posted By: Inextlive