RANCHI: वर्ष ख्0क्म् में चुटिया से जमशेदपुर जा रहे फ्लिपकार्ट कंपनी के 90 मोबाइल लूटकांड मामले में सरायकेला पुलिस ने मो इश्तियाक नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी चौका थाना क्षेत्र से की गई है। उसने वह दोस्तों के साथ मोबाईल खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार की है। इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं। इस संबंध में चौका थाना कांड संख्या ख्8-क्म् दिनांक ख्7 मई धारा फ्9ख् भदवि के तहत अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

ऐसे हुआ खुलासा

सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ख्म्-ख्7 मई ख्0क्म् की रात माल डिलीवरी करने रांची के चुटिया से साकची जमशेदपुर जा रहे पिकअप वैन की चौका-कांड्रा मार्ग पर लखनसिंह घाटी में लूट-पाट की गई थी। जिसमें फ्लिपकार्ट कंपनी के 90 पीस मोबाईल, चश्मा, घड़ी, जूता व कपड़े थे। एसपी ने बताया कि अनुसंधान में लूटे गए मोबाईल को तकनीकी जानकारी के आधार पर विभिन्न व्यक्तियों के पास मोबाईल बरामद किया गया। उन सभी मोबाईल धारकों से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त मोबाईल इस्तियाक स्टॉक मोबाईल सेंटर खरसावां चौक के मालिक मो इस्तियाक तथा समीर मिश्रा एवं झारखंड टेलीकॉम मोबाईल दुकान के मिशवाउल हक से लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस कांड में मो इस्तियाक को गिरफ्तार किया गया है।

Posted By: Inextlive