विश्व पर्यावरण दिवस पर कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स में पेटिंग कॉम्पटीशन


रांची (ब्यूरो) । कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फ़ाउंडेशन की ओर से डोरंडा कन्या पाठशाला में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड सरकार, झारखंड रा'य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) और पर्यावरण और ऊर्जा विकास केंद्र (सीईईडी) संयुक्त रूप से दस दिवसीय रा'यव्यापी सार्वजनिक अभियान के अंतर्गत ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संस्था के सैक ड़ो ब'चों ने पर्यावरण संरक्षण संबंधित सन्देश अपने पेंटिंग्स के माध्यम से दिया एवं ब'चों को वृक्षरोपण के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही साथ ब'चों ने फेस एवं हैण्ड पेंटिंग के माध्यम से यह संदेश दिया कि अगर हम पृथ्वी के साथ और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो पृथ्वी हमें कभी माफ नहीं करेगी। प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागीओं को आयोजकों के ओर से 5 जून को होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। बदलाव के बारे में बताया
इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार ने ब'चों को पृथ्वी में हो रहे नाकारात्मक परिवर्तन के बारे में बताया। उन्होंने कहा पृथ्वी को बचाने हेतु हर कोई को मिल के प्रयास करने होंगे इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। सभी ब'चों ने अपने और अपने प्रियजनों के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पेड़ लगाने और उपहार स्वरूप देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को पौधा उपहार स्वरूप भेंट की गई। इस अवसर पर संस्था की उपनिदेशिका रजनी, अजय कुमार, आरती, कोमल, शिखा, रिंकी, अर्चना, अमीषा, तन्वी, सुमन, मनस्वी, जाया, सूरज अन्य शिक्षक एवं छात्रों का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive