चैंबर के कार्यकारिणी समिति रांची के वर्तमान सत्र की बैठक
रांची (ब्यूरो) । फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति के वर्तमान सत्र की दूसरी बैठक चैंबर भवन में अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक चैंबर को मजबूती देने की प्रतिबद्धता जताते हुए चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि वर्षभर राज्यभर के जिलों का दौरा किया जायेगा। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि विभागीय समन्वय से स्टेकहोल्डर्स के मुद्दों का समाधान हो, इस हेतु कॉफी एैट चैंबर की पहल की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो, इस हेतु चैंबर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।सदस्यों ने चिंता जताई
बैठक में व्यापार जगत के कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा पंडरा कृषि मंडी की दुकान/गोदामों का अधिग्रहण किये जाने पर सदस्यों ने चिंता जताई। बैठक के दौरान यह भी बातें संज्ञान में लाई गई कि पूरे राज्य में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा पेपर चेकिंग के नाम पर माल लदी ट्रकों को रोककर व्यापारियों का भयादोहन किया जा रहा है, जिसपर राज्य निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेने की आवश्यकता है। बालू की सप्लाई नहीं
शहर में बालू की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से होनेवाली कठिनाई तथा गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा में सिक्के की पर्याप्त अनुपलब्धता से सदस्यों ने अवगत कराया। चैंबर के वर्तमान सत्र की गतिविधियों के संचालन हेतु बैठक के बीच में ही कुल 45 उप समितियों का गठन एवं उनके चेयरमेन का मनोनयन किया गया जिनमें मुख्यत: एग्रीकल्चर मार्केट यार्ड-नवीन गाड़ोदिया, अहारी-आनद कोठारी, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा-रवि राज अग्रवाल/नीहित गाडोदिया, चैंबर मीडियेशन-गिरीश मल्होत्रा/आरके गाडोदिया/अशोक साबू, पत्रिका-मुकेश अग्रवाल, सीविल एवीयेशन-दिनेश साहू/श्रवण राजगढिया, कं'यूमर ड्यूरेबल एंड इलेक्ट्रिकल्स-अनिस सिंह/मो ग्यासुद्दीन, को-ऑर्डिनेशन विद एडमिनिस्ट्रेशन-प्रवीण लोहिया, डेयरी प्रोडक्ट एंड डिस्ट्रीब्यूशन-हर्ष ठक्कर, डायरेक्ट टैक्सेस-सी जेपी शर्मा/सीए पंकज मक्कड, जीएसटी (सेंट्रल)-रंजीत गाडोदिया/आदित्य शाह, जीएसटी (स्टेट)-'योति पोद्दार समेत अन्य शामिल हैं। चैंबर अध्यक्ष ने सभी उप समितियों के चेयरमेन से जल्द से जल्द कमिटियों का गठन कर, गतिविधियों का आयोजन आरंभ करने की अपील की।ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान ही पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया और अंचल किंगर ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, 'योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, रमेश कुमार, संजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, आस्था किरण, डॉ अभिषेक रामाधीन समेत अन्य मौजूद थे।