महावीर मंडल रांची में अध्यक्ष बने मनोज
रांची (ब्यूरो) । श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति नामकुम की बैठक बुधवार को नामकुम बाजार स्थित अखडा में बरगांवा मुखिया अनिता तिर्की की अध्यक्षता मे हुई। बैठक का संचालन अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार सिंह ने गत वर्ष का आय व्यय प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य अतिथि जय सिंह यादव,महावीर मण्डल रांची के मंत्री दीपक ओझा का स्वागत किया गया। इस मौके पर अतिथि जय सिंह यादव ने कहा कि मेला के दिन अखडा, झांकी के साथ जुलूस में लोग शराब का सेवन न करने की अपील की। दीपक ओझा ने कहा कि महावीर मण्डल रांची की ओर से जो भी सहयोग होगा किया जायेगा। कमिटी का पुनर्गठन
अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा भाईचारे और प्रेम के साथ सरहुल, रामनवमी,होली, ईद त्योहार मनाये। रामनवमी धूमधाम से मनाने हेतु कमिटी का पुनर्गठन किया गया, जो इस प्रकार है। मुख्य संरक्षक सांसद संजय सेठ,सांसद प्रो आदित्य साहू,सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, विधायक राजेश कच्छप,संरक्षक जय सिंह यादव, दीपक ओझा, सीता लकड़ा,किरण सांगा, मुखिया अनिता तिर्की,सुरेश बैठा,आरती कुजुर्,आरती सिंह, रामअवतार केरकेट्टा,छोटू सिंह अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रभु दयाल बडाइक्, सीट्टु साव,अरुण झा,नितेश सिन्हा, दुर्गा साव, अखिलेश यादव, अखड़ा अध्यक्ष अनिल वर्मा, महामंत्री बिरसा पाहन, प्रमोद सिंह सचिव रिंकू राय, सह सचिव मंटू राय,निखिल कुमार, विमल सिन्हा, प्रभाष झा, नरेन्द्र बाल्मीकि,बिनोद एक्का, संगठन सचिव पवन सिंह,, विकास सिंह,शंकर पांडे, बबलू सिंह,अनिल सिंह, मुरलीधरनारी सेना संयोजक शारदा सिंह, रूपा चौहान,कोषाध्यक्ष सीपी शर्मा, नंदकिशोर सिंह, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, सुरजमणि सिंह, राकेश कुमार, सतीश कुमार,कार्यसमिति सुरजदीप सिंह, शंभु वर्मा,राजू लकड़ा,इन्दु सिंह, रजनी प्रसाद,सुषमा देवी,अमित कुमार, अरुण पाहन, प्रकाश भारती, कृष्णा कुमार, सहित 11सदस्य को सदस्य मनोनीत किया गया है।