आयो सांवलियो सरकार हमें तो जो भी दिया


रांची (ब्यूरो) । अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में शनिवार को वरुथिनी एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा भक्ति के साथ उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम देव को प्रात: नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर गुलाब, रजनीगन्धा, जरबेरा, गुलदाऊदी, बेला, गेंदा से मनमोहक श्रृंगार किया गया। साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवम बजरंगबली का भी इस अवसर पर विषेश श्रृंगार किया गया। रात्रि 9 बजे पावन ज्योत प्रज्वलित कर भक्तगण कतार में लगकर पावन ज्योत में आहुति प्रदान कर मनोवांछित फल की कामना कर रहे थे। झूमते रहे भक्त
श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया। आयो सांवलियो सरकार हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया, दरबार है निराला खाटू के श्याम का इत्यादि भजनों की पर भक्तगण झूमते रहे। इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान - फल - मेवा - रबड़ी व मगही पान को भोग अर्पित किया गया। रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, गोपी किशन ढांढनीयां, अमित जालान, प्रदीप अग्रवाल, अरुण धानुका, विकाश पाडय़िा, अनुराग पोद्दार, सुदर्शन चितलांगिया, विवेक ढांढनीयां, नितेश केजरीवाल का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive