भक्तों ने खाटू नरेश का किया प्रात:कालीन श्रृंगार का दर्शन


रांची (ब्यूरो) । श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में रविवार को आश्विन माह की पापाकुंशा एकादशी के अवसर पर भक्ति के महासगर में डूबा हुआ था। प्रात: 5 बजे मंदिर के पट खुलते ही बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रीश्याम दरबार के दर्शन कर प्रात:कालीन श्रृंगार का दर्शन कर प्रात: 8.30 श्रृंगार आरती में भाग लिया। श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूधाम के श्रीश्याम मंदिर की परम्परा के अनुसार एकादशी का सायंकालीन विशेष श्रृंगार किया गया। डच लाल गुलाब, डच गुलाबी गुलाब, पीला गेंदा, मुरगन, तुलसीदल आदि बेंगलोर - कोलकाता से मंगाए गए फूलों की मोटी- मोटी फूलमालाओं से खाटूनरेश का दिव्य विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं व गुरुजनों का भी विशेष श्रृंगार मण्डल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्यों ने किया। इसके पहले खाटूनरेश को नवीन पोशाक (बागा) पहनाया गया। मनोकामनाएं प्रस्तुत की


सायंकाल गर्भगृह को खोला गया तो बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने खाटूनरेश के दिव्य रूप का दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं प्रस्तुत की। पुरा मंदिर परिसर खाटूनरेश की जयकारों से गूंज रहा था। पापाकुंशा चांदनी एकादशी का समारोह कि 9.30 बजे मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। सुभाष पौदार व सुशीला पौदार ने खाटूनरेश की अखण्ड ज्योति प्र"वलित करके एकादशी समारोह की शुरुआत की उन्होंने केशरिया पेड़ा, रबड़ी,दूध, पंचमेवा, नारियल, विभिन्न फलों - केला, संतरा, अमरुद, सेव मगही पान का भोग अर्पित कर बाबा के दरबार दरबार में धोक लगायी। पान सेवा निवेदितमंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान सम्पन्न कराया। रौनक - श्रुति पोद्दार ने श्रृंगार, नवीन पोशाक सेवा निवेदित की। आन्या, अविका व रिशांक पौदार ने मगही पान सेवा, अन्नपूर्णा सरावगी ने रबड़ी प्रसाद, पंचमेवा भोग सेवा,अभिषेक आशीष सरावगी, रेशम क'छप,फल प्रसाद सेवा रामगढ़ निवासी दीपक अग्रवाल व एक श्याम भक्त परिवार ने गिरीगोला सेवा एक भक्त व मुकेश मित्तल एवं केशरिया पेड़ा सेवा -रंधीर सुप्रीय जायसवाल ने निवेदित की। किशोरगंज निवासी मुकेश वरनवाल ने भी मगही पान -प्रसाद सेवा निवेदित की।

भजनों के क्रम में श्रवण ढाढ़ंनिया,गौरव अग्रवाल मोनू, साकेत ढाढ़ंनिया, श्यामसुंदर शर्मा, सलज अग्रवाल सोनू, पंकज गाड़ोदिया,किशन शर्मा, रोशन खमेका, संजय सराफ आदि ने निस्तर 3 घंटे तक भक्ति भावना से ओत-प्रोत होकर भजनों का गायन कर भक्तो श्याम गंगा में डुबोया। अनेक भक्तजन भजनों में लीन होकर बाबा के स'चे दरबार में नृत्य कर रहे थे.इस अवसर पर मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, संजय सराफ, अभिषेक सरावगी, रौनक पौदार, अरविन्द सोमनी, निरिवल नारनोली, रौनक खमेका, दिनेश अग्रवाल ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया.देर रात महाआरती के साथ एकादशी संकीर्तन का समापन हुआ।

Posted By: Inextlive