महिंद्रा नेक्सजेन रांची में एक्सयूवी 3 एक्सओ लॉन्च
रांची (ब्यूरो) । महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ की भव्य लॉन्चिंग पुरे देश के साथ रांची में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अधिकृत डीलर नेक्सजेन सोल्युशन में शुक्रवार को किया गया। यह कार देश की पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। इसमें 20.1 केएमपीएल का माइलेज मिलेगा। इंडियन कार मेकर कार के कई फीचर्स टीजर के जरिए शेयर कर चुकी है। इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से यूजर स्मार्टफोन से एसी को कंट्रोल कर सकेंगे। इससे कस्टमर कार में बैठने से पहले केबिन को ठंडा कर सकेंगे। स्पोक एलॉय व्हील
इसके अलावा, एक्सयूवी 3 एक्सओ में फेंग शेप्ड एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ और नए डिजाइन के लेयर्ड स्पोक एलॉय व्हील दिए जाएंगे। एक्सयूवी 3 एक्सओ की कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, यह कार महिन्द्रा एक्सयूवी 3 का फेसलिफ्ट है, जिसे अब एक्सयूवी 3 एक्सओ नाम से पेश किया गया। इस गाड़ी की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी 26 मई से होगी। कस्टमर 21 हजार रूपए देकर कार की बुकिंग करा सकते हैं। यह सात रंगों में उपलब्ध है। लॉन्चिंग के मौके पर मिसेस इंडिया 2024 फाइनलिस्ट मैरी स्टेला मिचेल, महिंद्रा के एरिया सेल्स मैनेजर राहुल रतनम, नेक्सजेन के जनरल मैनेजर उपेंद्र सिंह, सेल्स मैनेजर नीरज देवघरिया मौजूद थे।