प्रतीक ऑटोमोबाइल्स में कॉम्पैक्ट एसयूवी लांच


रांची (ब्यूरो) । देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा रांची के प्रतिक ऑटोमोबाइल्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ को लॉन्च किया। इस मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के जोनल मैनेजर ने और फीता काटकर एसयूवी का लांचिंग किया। प्रतीक ऑटोमोबाइल्स के सेल्स मैनेजर शशि शेखर ने कहा कि बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। मूल रूप से एक्सयूवी 300 के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने एक से बढक़र एक शानदार फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है। स्पोर्टी लुक दिया है
सबसे पहले एसयूवी के डिज़ाइन की बात करें तो इसे कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है। पूरी तरह से नए फ्रंट फेस के साथ इसकी डिज़ाइन काफी हद तक महिंद्रा के बीइ लाइन-अप से प्रेरित नजऱ आती है। इसमें नई डिज़ाइन की ड्रॉप-डाउन एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है। एसयूवी के पिछले हिस्से को भी बिल्कुल नए तरह से डिज़ाइन की गई है, जिसमें सी-शेप एलईडी टेल लैंप दिया गया है जो कि एसयूवी के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कनेक्ट करता है।

Posted By: Inextlive