सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर संघर्ष का संकल्प


रांची (ब्यूरो) । लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व। रामविलास पासवान की 78वीं जयंती राजधानी के करमटोली चौक स्थित धूमकुडय़िा भवन में मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय सचिव भुवनेश्वर लोहरा सहित अन्य उपस्थित लोगों ने स्व.पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर लोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि दलितों के मसीहा स्व.रामविलास पासवान की छवि एक ईमानदार और कर्मठ राजनेता की रही। वे जनप्रिय नेता थे। सभी वर्गों के बीच लोकप्रिय थे। वह जीवनपर्यंत सामाजिक उत्थान और समाज के नवनिर्माण के प्रति समर्पित रहे। जनहित के प्रति समर्पित


उन्होंने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र चिराग पासवान जनहित के प्रति समर्पित हैं। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने झारखंड में विस्थापितों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा अल्पसंख्यकों के मान-सम्मान, अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ सरना धर्म कोड लागू करने एवं झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, रोजगार व मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर महावीर लोहरा, शीतल साव, शंभु करमाली, उत्तम गोस्वामी, शैलेंद्र सिंह, बबलू टाइगर, रामविलास करमाली, तान्या कुमारी, चिंता देवी, संगीता देवी, पवन कुमार, शीला देवी, राजेंद्र उरांव, मुकेश यादव, अनुष्का देवी, पवन कुमार सहित काफी संख्या में लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Posted By: Inextlive