बेहतर जीवन के लिए पौधरोपण जरूरी


रांची (ब्यूरो) । लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के द्वारा सोमवार को नगड़ी स्थित श्रीराम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज नगड़ी के परिसर में फलदार और छायेदार पौधे लगाये गये। पौधरोपण करते हुए क्लब के निवर्तमान चार्टर प्रेसिडेंट लायन शैलेष अग्रवाल ने कहा कि बेहतरीन जीवनयापन के लिए हमें पौधरोपण कर पौधों का संरक्षण करना बेहद जरूरी है। विकास होना चाहिए लेकिन विनाश की शर्तों पर नहीं। क्लब के प्रेसिडेंट अमित शर्मा ने कहा कि आदर्श नागरिक होने के नाते हम सबका पहला कर्तव्य है कि हम पर्यावरण के महत्व को समझें और उन्हें दूषित और नष्ट होने से बचाएं। पौधरोपण का आह्वान


उन्होंने यह भी बताया कि हमारा क्लब गांव और शहर में फलदार और छायेदार वृक्ष लगायेगी और आम लोगों को भी इस अभियान से जोड़ कर सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने की अपील करेगी ताकि पौधे बड़े होकर वृक्ष बन सकें। लायंस परिवार के सभी सदस्यों को उन्होंने पौधरोपण करने का आह्वान किया और सभी लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की.कार्यक्रम संयोजिका मोनिका गोयनका ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।

प्रदूषण को कम करने श्रीराम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के डायरेक्टर विकास सिन्हा ने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बढते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आते हुए अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। मौके पर क्लब के सचिव मनोज मिश्रा,उपाध्यक्ष सोनल अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,लीडरशिप चेयरपर्सन मोनिका गोयनका,पीआरओ अल्तमश आलम,पीयूष कुमार और सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive