जरूरतमंदों को भोजन करना सराहनीय प्रयास


रांची (ब्यूरो) । लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के द्वारा प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में भोजन का वितरण किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लगातार तीसरे शनिवार को क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर में मरीज, उनके परिजनों के साथ ही आसपास के असहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटाना सराहनीय प्रयास है। इससे समाज के अन्य लोगों को ऐसे नेक प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है।प्रोजेक्ट से संतुष्ट हैं
क्लब के प्रेसिडेंट अमित शर्मा और चार्टर प्रेसिडेंट शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि क्लब के इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में लगभग 800 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। लोगों का सहयोग कर हम अपने इस प्रोजेक्ट से काफी संतुष्ट हैं। हमारा यह प्रोग्राम प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संचालित होगा। प्रोजेक्ट को सफल बनाने में क्लब के कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष खुशबु अग्रवाल, सचिव मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,पूर्व जिलापाल कमल जैन,ज़ोनल चेयरमैन रतन अग्रवाल,रीजनल चेयरमेन प्रेम शंकर मिश्रा,पीआरओ अल्तमश आलम,पीयूष कुमार प्रीति कुमारी का भरपूर योगदान रहा। उर्दू में रूझान के लिएराजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के भाषा विज्ञान एवं साहित्य विभाग के प्रयास से उर्दु भाषा के संरक्षण संवर्धन के लिए महाविद्यालयीन परिसर में स्थित राजकीय प्लस 2 उच्च विद्यालय कांके के प्रभारी प्राधानाध्यापक मो कुरबान अंसारी की पहल से उनके स्कूल में पढ़ रहे 500 विद्यार्थियों में उर्दु भाषा के प्रति रुझान के लिये उर्दु के शिक्षक डॉ मजहरूल हक से सेवा देने को कहा$ मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कांके का भाषा विञान एवं साहित्य विभाग निरंतर प्रैकटीकल एपरोच बेस्ड स्कील को बढ़ावा दे रहा है$ इसके लिये महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण कुमार झा का सहयोग सराहनीय है$ मालूम हो कि गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कांके झारखंड सरकार का इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन भी है$ इस मौके पर सफ़दर इमाम, दुलाल चंद्र महतो सहित सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive