सीके बिरला रांची में ऑस्टियोपैथी क्लिनिक लांच
रांची (ब्यूरो) । सीके बिरला हॉस्पिटल्स ने आधुनिक ऑस्टियोपैथी क्लिनिक लॉन्च किया है जो मरीजों को नॉन-इनवेसिव उपचार उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करेगा$ सीएमआरआई में स्थित यह क्लिनिक वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार व अन्य निकटवर्ती प्रदेशों के मरीजों को व्यापक ऑस्टियोपैथिक देखभाल उपलब्ध कराएगा, जिसमें शरीर की भीतरी क्षमता खुद अपने आप को ठीक करने के लिए प्रेरित करती है$तालमेल को मजबूत
ऑस्टियोपैथी दवाओं से रहित, समग्र्र, नॉन-इनवेसिव मैनुअल थेरेपी है, जो मस्कुलोस्केलेटल ढांचे में सुधार लाकर व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है$ यह उपचार शरीर की संरचना और कार्यों के बीच के तालमेल को मजबूत बनाकर शरीर के तंत्रिका, परिवहन एवं लसिका तंत्र (नर्वस, सर्कुलेटरी एवं लिम्फेटिक सिस्टम) पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करता है$ यह कई क्रोनिक एवं एक्यूट बीमारियों को ठीक करता है और शरीर की प्राकृतिक उपचार क्षमता बढाकर क्रोनिक बीमारियों की रोकथाम में भी कारगर है$ इसमें कई तरह की तकनीकें जैसे हल्का प्रेशर, स्ट्रैचिंग और रेजिस्टेंस का इस्तेमाल किया जाता है$ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एवं सीएमआरआई के कन्सलटेन्ट, जुआन गुइलोन ने कहा, &&सीके बिरला हॉस्पिटल्स ने समग्र स्वास्थ्य देखभाल में अपनी विरासत को बनाए रखते हुए ऑस्टियोपैथी क्लिनिक का लॉन्च किया है$ ऑस्टियोपैथिक उपचार नर्वस सिस्टम में सुधार लाता है, मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम को संतुलित करता है और सर्कुलेशन को अनुकूल बनाकर शरीर के विभिन्न कार्यों में तालमेल को सुनिश्चित करता है$