हुंडई क्रेटा के एक नए मॉडल की लांचिंग
रांची (ब्यूरो) । हुंडई मोटर इंडिया लिमटेड के अधिकृत विक्रेता फेयरडील हुंडई में बुधवार को हुंडई क्रेटा के एक नए रूप को फेयरडील हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्ण पारिख एवं एचएमआईएल के टीएसएम पसून कुमार द्वारा लांच किया गया। इसकी एक्स- शोरूम कीमत शुरुआती रू 10,99,900 से रुपए 19,99,900 तक है। नए क्रेटा फेसलिफ्ट के प्रारूप में होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप, क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप, बोल्ड फ्रंट स्कीड प्लेट, रियर क्नेक्ंिटग एलईडी टेल लैंप तथा अंदरूनी बदलाव में सिमलेस इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ क्लस्टर स्क्रीन, डूएल जोन ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, होम टू कार विथ एलेक्सा, हुंडई ब्लू लिंक और जीओ सावन प्रो भी दिया गया है।19 फीचर्स हैंसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 70 प्लस फीचर्स दिए गए हैं जिसमें लेबल टू और अडास सेफ्टी सूट के 19 फीचर्स हैं, साथ ही साथ सराउंड व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर व्यू जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
नए क्रेटा फेसलिफ्ट में 3 इंजन ऑप्शन के साथ 4 ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्ध है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल टर्बो जीडीआई (7 डीसीटी), 1.5 लीटर पेट्रोल (6 एमटी एंड आईवीटी) तथा 1.5 लीटर डीजल (6एमटी एंड 6 एटी) यह गाड़ी 6 सिंगल टोन कलर और 1 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ लांच की गयी है।