रांची में 12 हजार लड्डुओं का खाटू नरेश को भोग
रांची (ब्यूरो) । श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल की एक बड़ी बैठक अध्यक्ष सुरेश सरावगी के अध्यक्षता में श्री श्याम मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व सांसद अजय मारू ने विस्तार से तय कार्यक्रम के बारे में उपस्थित महानुभावों को जानकारी देकर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में भव्य कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम के उपसंयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि सभी तैयारियां अब अंतिम रूप में की जा रही हैं। लड्डुओं का प्रसाद लगातार मंदिर परिसर में विशेष निगरानी में बनाया जा रहा है।अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि इस दिन मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक पहनाकर विशेष दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। चार घंटों तक अनुष्ठान
प्रात: 10 बजे से वेदी पूजन विग्रह पूजन हवन पूजन दीप मलिक पूजन का अनुष्ठान प्रारंभ होगा। 11.30 बजे से हवन (यज्ञ) शुरू होगा जो निरंतर चार घंटे तक चलेगा।
यजमान के रूप में कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व सांसद अजय मारू, कल्पना मारू, राजीव रंजन मित्तल व कविता मित्तल के के कर कमलों से अनुष्ठान होगा। 11,000 लड्डुओं का भोग लगेगा एवं 12.20 बजे विशेष महाआरती की जाएगी। इस समय दीपोत्सव एवं आतिशबाजी भी की जाएगी। इसके बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ होगा। इस बीच हवन निरंतर चलता रहेगा। जिसका समापन दोपहर 3.15 बजे आरती के साथ होगा।आहुति प्रदान करेंगे कार्यक्रम संयोजक अजय मारू ने बताया कि हवन यज्ञ में सभी सनातनी आहुति प्रदान कर सकेंगे। संध्या 6 बजे से पुन: भव्य दीपोत्सव दीपावली मना कर आतिशबाजी की जाएगी। लड्डू प्रसाद का निरंतर वितरण किया जाता रहेगा। श्री श्याम मंदिर के सभी गर्भग्रहों की साफ सफाई का काम हो चुका है। रंग बिरंगी विद्युत साज की गई है पूरा मंदिर परिसर विद्युत साज से जगमग जगमग कर रहा है।श्री राम का केसरिया झंडा से पूरा मंदिर इलाका राममय हो गया है। केसरिया झंडी भी लगाई गई है। राम का बड़ा चित्र भी लगा दिया गया है। अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा। श्री श्याम मंदिर के कार्यकर्ता इस महानकार्य को करने में जुटे हुए हैं।पूरे दिवस खुले रहेंगे
सुरेश सरावगी, श्रवण ढानढनिया, अजय मारू, कल्पना मारू, राजीव रंजन मित्तल, कविता मित्तल, अनूप दाधीच, रत्नाकर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनौली, रतन शर्मा, संजय सर्राफ, सलज अग्रवाल, रौनक पोद्दार, प्रकाश अग्रवाल, रोशन खेमका किशन शर्मा, निखिल नारनौली, विशाल पोद्दार, दिनेश अग्रवाल, वेद भूषण जैन, कौशल चौधरी, कमलेश सावा, स्नेह पोद्दार, साकेत ढानढनिया, राम सरावगी, राहुल मारू, प्रियंका मारू, अभिषेक सरावगी, अरविंद सोमानी, अनुज मोदी और आशीष डालमिया कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं।