भारत रत्न देने पर छात्र जदयू ने जताई खुशी


रांची (ब्यूरो) । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननेता कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर झारखंड छात्र जदयू ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। समाजिक न्याय के पुरोधा ने पूरे हिंदुस्तान में बराबरी के हक की बात की। कर्पूरी ठाकुर को लंबे इंतजार के बाद भारत रत्न दिये जाने के निर्णय को मौके पर मौजूद डॉ विनय भरत, डॉ मुकेश यादव, मलय कुमार, अंजली राधारानी, अनामिका सोरेन, पूजा कुमारी, कोमल कुमारी, आयुष शर्मा,प्रिया कुमारी, मानसी विश्वास, अनीश कुमार, प्राची सिंह और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र जद यू की अध्यक्षा तन्वी बरदियार ने प्रसन्नता जाहिर की। बालिका दिवस पर अवेयरनेस रैली
संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन के बीएड व डीएलएड इकाई द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। हुलहूंडू गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। स्लोगन युक्त नारों के साथ समान लैंगिक व्यवहार को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।संस्थान की निदेशिका डॉ। रश्मि ने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने में बालिकाओं की केंद्रीय भूमिका होगी। मौके पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive