बच्चों ने देशभक्ति गीत नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी में लिया भाग


रांची (ब्यूरो) । लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल परिसर में जूनियर विंग ने हर्षोल्लास के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया। हेडमिसट्रेस गुंजन मैम ने अपने संदेश में बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगो एवं अशोक चक्र के महत्व के बारे बतलाया तथा देश से बढक़र कुछ नहीं का संकल्प दिलवाया। मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नीलू मैम ने किया। प्रिन्सिपल पीके ठाकुर ने अपना बधाई संदेश सीनियर विंग से अर्चना,परिक्षा कोऑर्डिनेटर के द्वारा भिजवाया। धन्यवाद ज्ञापन रानी ने दिया।भारत बुद्ध का और युद्ध का भी देश
कांके स्थित नीरजा सहाय में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार तथा उनके सहयोगी थे। कार्यक्रम की शुरुआत समूह गान द्वारा हुई, उसके बाद शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। देश भक्ति से भरपूर एक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। कक्षा सातवीं की अनम अपनी कविता में तथा कक्षा आठवीं की समीक्षा ने अपने भाषण में शहीदों को याद किया तथा उनकी कुर्बानी ने सभी की आंखें नम कर दी। डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार ने अपने भाषण में बच्चों को समर्पण तथा मेहनत से काम करने की सीख दी,उन्होंने कहा, जो पानी से नहाता है वह लिबास बदलता है, लेकिन जो पसीने से नहाता है वह इतिहास बदलता है। गेस्ट्स का सम्मान कियाप्राचार्या किरण यादव ने शॉल उढाकर सभी अतिथियों का सम्मान किया तथा कहा, कि यह बुद्ध का भी देश है यह युद्ध का भी देश है। पूरा समा देशभक्तिमय हो गया। साथ ही नीरजा सहाय में 27 और 28 दो दिवसीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 10 विद्यालय भाग ले रहे हैं। जिसमें 526 लडक़े तथा 376 लड़कियां हैं .कुल 929 खिलाड़ी हैं। डीएवी कपिल देव, गांधीनगर, सेक्टर- 4 बोकारो, आनंद स्वामी, भंडारीडीह, तेनुघाट, चतरा ,टंडवा, बचरा, नीरजा सहाय के खिलाड़ी विभिन्न खेलों जैसे वॉलीबॉल, खो-खो, योगा,चेस, जूडो, कराटे, उसू आदि खेलों में भाग ले रहे हैं।

Posted By: Inextlive