प्रतिभा सम्मान समारोह सह बेल्ट सेरेमनी का आयोजन


रांची (ब्यूरो) । इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में बिशप स्कूल बहु बाजार में प्रतिभा सम्मान समारोह सह बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले दिनों ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाडिय़ों के बीच बेल्ट वितरण किया गया। बिशप स्कूल के प्राचार्य आईए जैकब एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने संयुक्त रूप से सभी खिलाडिय़ों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। टैलेंट निखारने की जरूरत


स्कूल प्राचार्य ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है स्कूल के कराटे खिलाडिय़ों में बस जरूरत है उसे निखारने की। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करना जरूरी है। तभी खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा स्कूल के शिक्षक, अभिभावक एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।इन्हें मिला येलो बेल्ट

प्रियांशु झा, आकांक्षा कुमारी, राहुल कुमार सोनकर, दिव्यांश राजवंश, अब्दुल अहद साबिर, श्रेयांश प्रसाद, निखिल टोप्पो, शयनतन सरकार, नवीन प्रीतेश तिर्की, आयुष्मान मुखर्जी, रव्या ईवा कुजुर और अरहम अख्तर शामिल हैं। वहीं ऑरेंज बेल्ट प्राप्त करने वालों में अभिज्ञान कुमार, पलक रुंडा, आर्यन कुमार, अनुपम डंग, ओमो टोपनो, श्रेष्ठा शेखर, सिद्धांत थापा, रोहित कुमार सोनकर, आद्या, आयशा विश्वकर्मा, आसिफ अंसारी, अरनव सिंह, हर्ष राज, माहिका कुमारी, सिमरा सोहेल, सामर्थ शर्मा और हुजैफा अनवर शामिल हैं।

Posted By: Inextlive