200 से परिवारों की छीन जाएगी रोजी, रद हो फ्लाईओवर निर्माण---पार्ट टू
-कांटाटोली आसपास के व्यवसायियों ने फ्लाईओवर निर्माण का किया विरोध
-कहा-सैकड़ों परिवारों की छीन जाएगी रोजी-रोटी RANCHI (26 Aug): कांटाटोली में फ्लाईओवर निर्माण के लिए शनिवार को रूट डाइवर्ट कर ट्रायल किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान जहां लोगों को अवेयर करते नजर आए। वहीं, बिरसा बस टर्मिनल से कांटाटोली जाने वाले पैसेंजर्स को पैदल चलना पड़ा। वहीं, आसपास के व्यवसायियों ने फ्लाइओवर निर्माण को रद करने की मांग सरकार से की। खादगढ़ा बस स्टैंड के सामने श्रीराम इंटरप्राइजेज नामक दुकान चलानेवाले अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जब फ्लाईओवर निर्माण के दौरान इस रूट पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा, तो इससे 200 से ज्यादा व्यवसायी प्रभावित होंगे और करोड़ों का कारोबार प्रभावित होगा। वहीं, राज मोबाइल वर्ल्ड के ओनर मो। इरफान ने बताया कि फ्लाइओवर बनने से यहां का बिजनेस चौपट हो जाएगा। हमलोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। People connectइस रोड से होकर सवारियां आती हैं, तो हमारा बिजनेस चलता है। जब इस रोड में वाहनों का परिचालन बंद होगा, तो हमारे सामने भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। जब रोड से कोई गुजरेगा ही नहीं, तो खरीदेगा कौन।
मो। इरफान, ओनर राज मोबाइल वर्ल्ड -----------इस रोड पर वाहनों का परिचालन होता है, तो हमारी जीविका चलती है। जब गाडि़यां नहीं चलेंगी, तो हमारा सामान कौन खरीदेगा। इसमें ख्00 से ज्यादा व्यवसायी प्रभावित होंगे।
अमरनाथ तिवारी, ओनर श्रीराम इंटरप्राइजेज --------------- रैयत को बिना कोई नोटिस दिए रूट डायवर्ट का डेमो कर दिया गया। पहले ही दिन लोगों की परेशानी देखकर हमारे पसीने छूट रहे हैं। अभी बिजनेस अच्छा चल रहा था तो ठीक है, लेकिन रोड बंद होने से तो हमारे लिए दुकान का भाड़ा देना भी मुश्किल हो जाएगा। रफी अहमद, दुकानदार ------------- रूट डाइवर्ट होने से हमारा बिजनेस चौपट हो जाएगा। सरकार को व्यवसाइयों और रैयतों के हित में इस फ्लाईओवर का निर्माण रद करना चाहिए। जब सवारी नहीं आएंगे, तो सामान कौन खरीदेगा। जगलाल, बालाजी पान दुकान